जालंधर। पंचमुखी शिव मंदिर, ट्रस्ट बगीची नाथां में श्री राम भगत संकटमोचन हनुमान जी के पद चिन्ह को संभालने का कार्यक्रम विधिवत मंत्रोचार द्वारा सम्पन हुआ।
सर्वप्रथम आचार्य राज किशोर व पंडित प्रशांत तिवारी द्वारा विधिवत गणेश पूजन उपरांत पद चिन्हों का पूजन किया गया। हनुमान चालीसा का पथ व जयघोष कर मन्दिर कमेटी व आये हुए राम भक्तों ने पद चिन्हों को उठा कर मन्दिर प्रांगण में रखा और सभी चरण धुली को उठा कर संभाला गया।
प्रधान सेवक राजेश खन्ना ने बताया कि नवरात्रों में मन्दिर प्रांगण में उचित स्थान बना कर पद चिन्हों को स्थापित कर दिया जाएगा। जिससे सभी भक्त हमेशा दर्शन कर सकेंगे। सभी भक्तों के गुंजायमान जयकारों के साथ इस कार्यक्रम को विश्राम दिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश खन्ना, डॉ करुणा सागर अंगरिष, राहुल बाहरी, संजीव शर्मा, महेश मखीजा, राजेश जिंदल (टोनू), देविंदर वर्मा, धर्मपाल पाली, अरुण आनंद, अमित वर्मा, राजिंदर जोशी, सतीश शर्मा ने पूर्ण सहयोग दिया।