Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (panchayat election date state election commissioner punjab) पंजाब में एक बार चुनावी बिगुल बजा है। राज्य में पंचायती चुनावों की तिथियों का ऐलान हो गया है।

पंजाब में पंचायतों के लिए मतदान 15 अक्तूबर को होगी। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और मतदान पूरा होने के पश्चात साथ ही उसी बूथ पर काउटिंग होगी।

चुनाव कमिश्नर ने कहा कि उम्मीदवार 4 अक्तूबर को नामजदगी भरेंगे।

नामाकंण पर 5 अक्तूबर को जांच होगी और 7 अक्तूबर तक नामांकण वापस ले सकेंगे।

पंचायती चुनाव में मतदान बैलेट बाक्स के ज़रिए मतदान होगा।

15 अक्तूबर को राज्य में छुट्टी का भी ऐलान किया गया है।

बता दें कि पंजाब में जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के चुनाव न कराए जाने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी।

कुछ दिन ही पंजाब सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जवाब देते हुए इन्हें जल्द करवाने की बात कही थी।

बता दें कि पंजाब में तकरीबन 13,000 ग्राम पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी थी। दो सप्ताह पहले शेष 153 में से 76 पंचायत समितियों को भी सरकार ने भंग कर दिया था।

पंजाब में कुल इतनी है पंचायतें

राज्य में कुल 13241 पंचायतें हैं। जबकि 153 ब्लॉक समितियां और 23 जिला परिषद हैं।

इनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को पूरा हो गया।

राज्य में सबसे ज्यादा 1405 पंचायतें होशियारपुर जिले में हैं, जबकि पटियाला में 1022 पंचायतें हैं।

बीते साल दिसंबर से भंग पंचायतों के चुनाव अभी तक पेंडिंग चल रहे थे।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1