जालंधर। करवाचौथ के 24 घण्टे बाद ही जालंधर में हुई बड़ी घटना सामने आई है। जालंधर में कम्प्यूटर कारोबारी की पत्नी द्वारा सुसाईड (suicide) को सूचना मिली है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को बताया गया है कि रेनू शर्मा डिप्रैशन की मरीज़ थी। संभवतः इसी वजह से उसने ये जानलेवा कदम उठाया।
जालंधर के माडल टाऊन से सटे शिव विहार निवासी रूपेश शर्मा की पत्नी रेनू शर्मा ने रात के समय घर में ही फंदा लगाकर सुसाईड कर ली। घटना के समय घर पर और कोई नहीं था।
देर रात सूचना मिलते ही थाना नम्बर 7 के एस.एच.ओ. रमनदीप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक रूपेश शर्मा का जालंधर में ही कम्प्यूटर टच्च के नाम से कारोबार है।
प्रारंभिक जांच मे ये पता चला है घटना से करीब 24 घण्टे पहले करवाचौथ होने के कारण घर में माहौल ठीक था। दंपत्ति काफी खुश थी।
पुलिस के मुताबिक दंपत्ति के बच्चे विदेश मे है। पुलिस के मुताबिक बीती रात पति पत्नी में किसी बात पर मामूली तकरार हुई।
थाना नम्बर 7 के एस.एच.ओ. रमनदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार से पूछताछ की गई। उनके मुताबिक रेनू शर्मा डिप्रैशन की मरीज़ थी। उसकी मैडीसन भी चल रही थी।
एस.एच.ओ. के मुताबिक फिलहाल घटना के पीछे यही कारण सामने आया है। फिलहाल घटना का कारण मामूली अनबन बताया गया है।
थाना नम्बर 7 की पुलिस द्वारा घटना संबंधी फिलहाल 174 सी.आर.पी. सी. के अधीन कार्रवाई की है।