Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। महिला सशक्तिकरण एवं विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला के दिशानिर्देशन में महिला राष्ट्रीय कमीशन द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
समस्त कार्यक्रम कन्वीनर डॉ. अंजना भाटिया, डीन आईक्यूएसी एवं इवेंट इंचार्ज श्रीमती प्रोतिमा मंडेर, अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण सैल के संरक्षण में सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में श्री राम अवतार प्रिंसीपल प्राइवेट सेक्रेटरी राष्ट्रीय महिला कमीशन, विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद चेयरमैन स्थानीय प्रबंधकीय कमेटी एवं उप प्रधान डीएवीसीएमसी एवं एडीसी मैडम नवदीप कौर एवं मैम सना कौशवाल (मीडिया अध्यक्ष) उपस्थित रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलित कर व डीएवी गान से किया गया। गणमान्य अतिथियों को ग्रीन प्लांटर व फाईन आर्ट्स विभाग की ओर से पेंटिंग भी भेंट की गई।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने अपने वक्तव्य में सर्वप्रथम गणमान्य सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया एवं कहा कि एचएमवी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में एक विशिष्ट पहल रखता है।
जो गत् वर्षों से छात्राओं को जागरूक व अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित करता रहा है। आज का यह कार्यक्रम उसी उद्देश्य हेतु कार्यरत है।
इसके लिए वह राष्ट्रीय महिला कमीशन के प्रति आभारी हैं जिन्होंने आयोजन हेतु इस संस्थान को चुना।
युवा मंथन कार्यक्रम का मन्तव्य छात्राओं को साईबर अपराधों, यौन उत्पीडऩ के प्रति सर्तकता प्रदान कर उनमें आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता को सशक्त करना रहेगा।
उन्होंने पूर्ण विश्वास दिलाया कि निश्चय ही इस कार्यक्रम के बाद छात्राएं और अधिक सजग व सतर्क होंगी क्योंकि युवा पीढ़ी अग्रिम समाज के विकास में सहायक है।
मीडिया अध्यक्ष मैम सना कौशवाल ने कैम्पस कालिंग अधीन छात्राओं से संक्षिप्त वार्तालाप की एवं बताया कि कैंपस कार्लिंग का मुख्य उद्देश्य महिला वर्ग को अधिक सजग, सतर्क व जागरूक करना है।
उन्होंने (यौन उत्पीडऩ) की रोकथाम पर पूर्ण चर्चा की एवं बताया कि यह कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडऩ की रोकथाम अधिनियम 2013 है जिसका उद्देश्य महिलाओं को समान अवसर, अधिकार, स्वतन्त्रता, सम्मान व निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करना है।
जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद ने अपने शुभाषीश में एचएमवी को इस आयोजन हेतु बधाई दी एवं कहा कि युवा उत्पीडऩ के उन्मूलन के लिए समाज की सोच का विकसित होना अधिक आवश्यक है।
उन्होने राष्ट्रीय महिला कमीशन से गुजारिश की कि ऐसे केसों का निपटारा शीघ्रता से कर अपराधी को जल्द से जल्द ऐसी सजा मिले ताकि भविष्य के लिए एक उदाहरण बन इसकी रोकथाम में सहायक हो सके।
एडीसी नवदीप कौर ने अपने वक्तव्य में एचएमवी आकर गौरवान्वित अनुभव किया एवं छात्राओं के साथ वार्तालाप में उन्होंने छात्राओं को अपने व्यक्तित्व को परिष्कृत करने हेतु प्रेरित किया।
आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास के साथ आत्मिक सशक्ता प्राप्त कर स्वयं को परिभाषित करने हेतु उन्होंने छात्राओं को उत्साहित किया।
श्री राम अवतार ने भी अपने शुभ संदेश में कैम्पस कालिंग के उद्देश्यों पर चर्चा की एवं कहा कि इसमें कैम्पस एम्बैरसेडर बनाकर यौन उत्पीडऩ जैसी समस्याओं का उन्मूलन करना है।
युवा पीढ़ी भविष्य निर्मित है एवं युवा पीढ़ी को सतर्क कर ही हम स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं।
राष्ट्रीय महिला कमीशन का उद्देश्य देश के प्रत्येक राज्य में जागरूकता उत्पन्न करना है।
उन्होंने राष्ट्रीय महिला कमीशन की अध्यक्षा श्रीमती विजया के राहतकर के संदेश को भी सांझा किया और कहा कि महिला सुरक्षा, सामाजिक जिम्मेदारी एवं युवा उत्पीडऩ की सर्तकता के प्रति एचएमवी संस्था सदैव जागरूक रही है।
कार्यक्रम को आनंदवर्धन बनाने हेतु संगीत विभाग व नृत्य विभाग की ओर से लोक गीत व लुडी नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कु. पाहुल ने डॉ. रमनीता सैनी द्वारा लिखित कविता का उच्चारण किया। इस अवसर पर कैम्पस एंबेसडर के रूप में कॉलेज छात्राएं कु. हिमांशी, पाहुल जब्बल, किरण, मोहिनी एवं कमलप्रीत को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। मंच का कार्यभार डॉ. अंजना भाटिया द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती प्रोतिमा मंडेर ने राष्ट्रीय महिला कमीशन द्वारा एचएमवी को इस समारोह हेतु चयनित करने पर आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रीय गान द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर डॉ. नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर, डॉ. सीमा मरवाहा, डीन एकेडेमिक्स, डॉ. उर्वशी मिश्रा, डीन स्टूडेंट कौंसिल, लैफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू, एएनओ, इंचार्ज एनसीसी, डॉ. रमा शर्मा, पीआरओ, डॉ. राखी मेहता, डीन एसथेटिक्स, श्रीमती ज्योतिका मिन्हास, श्री आशीष चड्ढा, श्रीमती अरविंदर कौर, श्री रवि मैनी व टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मैंबर उपस्थित रहे।
——————————————————-


ये भी पढ़ें
- एक वीडियो, तुरंत कार्रवाई: तुरंत शुरू हो गया रूका हुआ ये काम
- घर, गाडी खरीदना होगा आसान…रेपो रेट पर RBI ने लिया ये बड़ा फैसला
- पंजाब के जेलों में बनेगे ऐसे सेंटर, कैदियों को मिलेगा नया जीवन
——————————————————
————————————–











