Prabhat Times

कीव। (one more indian student dies in ukraine) यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच भारत के लिए एक और दुखद खबर सामने आ रही है।
यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे पंजाब के एक छात्र की ब्रेन हैमरेज से माैत हाे गई। युवक की पहचान बरनाला निवासी चंदन जिंदल के रूप में हुई है।
बरनाला के प्रसिद्ध समाजसेवी शीशन कुमार जिंदल का बेटा चंदन जिंदल 2018 से यूक्रेन के वनीशिया शहर में नेशनल पिरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था।
अचानक 2 फरवरी की रात को उसको अटैक आया और वह कोमा में चला गया। 4 फरवरी को डाक्टरों ने उसका इमरजेंसी आपरेशन किया था।
यूक्रेन में इलाज के दौरान चंदन जिंदल का दो मार्च को निधन हो गया। जैसे ही ये खबर बरनाला पहुंची तो शहर में माहौल गमगीन हो गया।
7 फरवरी को अपने इकलौते बेटे की देखभाल करने के लिए उसका पिता शीशन कुमार जिंदल व ताया कृष्ण कुमार जिंदल यूक्रेन चले गए थे कि अचानक ही वहां युद्ध शुरू हो गया।
एक मार्च की रात को ताया कृष्ण कुमार जिंदल वापस बरनाला लौट आए थे। हालांकि, पिता शीशन कुमार जिंदल अभी भी अपने बेटे के इलाज के लिए फंसे हुए थे।

रूस ने खारकीव पर दागी मिसाइल

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज सातवां दिन है. रूसी सेना के हमलों से खारकीव थर्रा गया है. बुधवार को रूस ने खारकीव में एक क्रूज मिसाइल दागी. ये मिसाइल सिटी काउंसिल की इमारत पर गिरी है.

भारत ने जारी की एडवाइजरी

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के दौरान भारत सरकार की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है.
इसमें कहा गया है कि यूक्रेन के खारकीव में मौजूद सभी भारतीयों को भारी गोलाबारी के बीच ‘अपनी सुरक्षा’ के लिए तुरंत शहर छोड़ दें.

रात तक सभी को शहर छोड़ने की हिदायत

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने खारकीव में भारतीय नागरिकों को तत्काल एडवाइजरी जारी की गई है.
एडवाइजरी में कहा गया है कि खारकीव को तुरंत छोड़ देना चाहिए, जल्द से जल्द पिसोचिन, बेजलुडोव्का और बाबे के लिए आगे बढ़ें.
उन्हें आज शाम 6 बजे (यूक्रेनी समय) तक इन बस्तियों तक पहुंचना होगा. यानी भारतीय समय के अनुसार सभी भारतीयों को आज रात 9:30 बजे तक हर हाल में शहर छोड़ने को कहा गया है.
—————————————————————————–

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें