चंडीगढ़ (ब्यूरो): कोरोना संक्रमण लगातार जारी है। स्लम एरिया, पॉश कालोनियों तथा आम जनता के बाद अब सरकारी विभागों के अधिकारियों को भी कोरोना ने चपेट में ले लिया है।
लुधियाना के ए.डी.सी. की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात अब खन्ना के ए.डी.सी. और एस.डी.एम. संदीप सिंह की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है। एस.डी.एम. की रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात सेहत विभाग द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों, तथा कोरोना वायरस के नोडल अधिकारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
उधर, संगरूर के सेहत विभाग के सिविल सर्जन डा. राजकुमार को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। डा. राज कुमार को बुखार है और सांस लेने में काफी दिक्कत है। उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल दाखिल करवाया गया है। फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
बता दें कि सिविल सर्जन की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। इसके चलते उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था।
आज सिविल सर्जन समेत 7 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिसके बाद संगरुर अस्पताल के डाक्टरों और स्टाफ के बीच दहशत फैल गई है।