Prabhat Times

चंडीगढ़। (noorpur bet road retired police asi wife son tripel murder) पंजाब में लुधियाना के गांव नूरपुर बेट में पुलिस से रिटायर्ड ASI और उसकी पत्नी व बेटे की हत्या कर दी गई।

रविवार देर रात कोठी से तीनों के शव मिल। मृतकों पर लोहे के भारी हथियार से हमला किया गया है। हमलावरों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि ये तीनों कत्ल शनिवार रात 7 बजे के बाद हुए है। शनिवार 7 बजे तक उनकी बेटी समन से फोन पर बातचीत हुई थी।

अगले दिन बेटी ने माता-पिता और भाई को कई फोन किए, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया है।

फोन न उठाने के बाद समन ने रिश्तेदार को फोन किया। जिसने गांव के सरपंच से बातचीत की।

पीसीआर दस्ता ताले तोड़ हुआ कोठी में दाखिल

गांव के सरपंच मौके पर पीसीआर दस्ता लेकर पहुंचे। पीसीआर दस्ते ने कोठी का ताला तोड़कर देखा तो तीन लोगों को मृत देखकर सन्न रह गए।

रिटायर्ड एएसआई का शव घर की लॉबी में फर्श पर पड़ा था। जबिक बेटे और मां का शव कमरे में बेड़ पर पड़ा था।

पीसीआर दस्ते ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

घर पर हुई तोड़फोड़, बिखरा मिला सामान

घटना स्थल का मौका देखने से लग रहा है कि हमलावरों ने परिवार को मारने के बाद इसे लूट दिखाने के लिए घर में काफी सामान की तोड़फोड़ की और कपड़े बिखेर दिए। लेकिन पुलिस को इस ट्रिपल हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश का अंदेशा लग रहा है।

मरने वालों की पहचान कुलदीप सिंह (65), उनकी पत्नी परमजीत कौर (61) और उनके बेटे गुरविंदर सिंह उर्फ ​​पाली ग्रेवाल (32) के रूप में हुई है। कुलदीप सिंह 2019 में रिटायर्ड हुए थे।

कुलदीप सिंह वूमेन सेल में तैनात थे। गुरविंदर सिंह की एक वर्ष पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती बताई जा रही है। पाली अभी दो दिन पहले ही पत्नी को ससुराल पायल गांव के पास छोड़ कर आया था।

खिड़की से घुसे हमलावर

पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि प्राथमिक जांच में ये मामला फ्रेंडली लग रहा है। कुलदीप सिंह के घर वाटर सप्लाई आदि का काम चल रहा था, जिस कारण लेबर लगी हुई थी।

किसी जान पहचान वाले ने पहले रेकी की है। इसके बाद खिड़की से हमलावर घर में दाखिल हुए और वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस जांच में जुटी है कि लेबर कितने बजे घर आई और कितने बजे गई है। वहीं घर के पास एक सीढ़ी भी मिली है। अंदेशा है कि इसी सीढ़ी से हमलावर अंदर घुसे हैं।

कत्ल के समय सोया हुआ था परिवार

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान सामने आ रहा है कि सोए हुए परिवार पर हमला किया गया है।

फिलहाल तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।

घर में नहीं लगे थे सीसीटीवी कैमरे

बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, लेकिन मृतकों के पुलिस को मोबाइल मिले हैं। इन मोबाइल पर पुलिस तकनीकी तौर पर वर्क कर रही है।

पुलिस कमिश्नर मुताबिक कई थ्योरियों पर काम चल रहा है। इलाके के कई अन्य सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।

सिर और चेहरे पर किए हमलावरों ने वार

पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि रिटायर्ड एएसआई का शव घर की लॉबी में फर्श पर पड़ा मिला।

परमजीत कौर और गुरविंदर सिंह बिस्तर पर मृत पड़े थे। हमलावरों ने सिर और चेहरे पर वार किए हैं। ज्यादातर वार उनके चेहरों पर किए गए हैं। हमलावरों नेदर्दनाक तरीके से तीनों की हत्या की है।

तीनों मृतकों का खून सूखा और शरीर सड़ने लगा

मरने वाले तीनों के शरीर का खून सूख गया था और शरीर सड़ने लगा था। पुलिस को शक है कि 24 घंटे पहले इनकी हत्या की गई है।

पुलिस को घर में काम पर लगी लेबर पर शक है। आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और फिर हत्या करने के बाद खिड़की से फरार हो गए।

दूधवाले ने खटखटाया दरवाजा, लेकिन किसी ने नहीं खोला

मृतक कुलदीप सिंह के घर रोजाना की तरह ही दूधवाला आया। दूधवाले ने पुलिस को बताया कि उसने रोजाना की तरह दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला।

कुछ देर इंतजार करने के बाद वह चला गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही मामले की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।

 

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1