Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। आम आदमी पार्टी, जालंधर सेंट्रल के प्रभारी नितिन कोहली ने पंजाब स्टेट ट्रेडर्स कमिशन के नए चेयरमैन और सदस्यों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने सदस्यों के अब तक के योगदान की सराहना की और भविष्य में व्यापार को और बेहतर बनाने में उनके योगदान की उम्मीद जताई।

इस समारोह में कमिशन के चेयरमैन इंदरवंश सिंह चढ़्ढा, सदस्य हरिंदर पाल सिंह मनोचा, हल्का सेंटर चेयरमैन अजेय कुमार शर्मा तथा अन्य सदस्य अंकुर सियाल, मनिंदर सिंह (हनी), गगन संधू (गबर), लखवीर सिंह, कमलजीत सिंह और सुरेश गुप्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में व्यापारियों और कमिशन सदस्यों ने विचार साझा किए और व्यापार को अधिक सुगम, सहयोगी और पारदर्शी बनाने पर चर्चा हुई।

नितिन कोहली ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार हमेशा उनके सुझावों और जरूरतों को ध्यान में रखती है।

इस मौके पर यह भी कहा गया कि व्यापारियों और कमिशन सदस्यों को मिलकर सहयोग और संवाद बढ़ाना चाहिए, ताकि व्यापार का माहौल सुरक्षित, सकारात्मक और विकासशील बना रहे।

समापन के समय नितिन कोहली ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद किया और उनके योगदान तथा भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel