Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। आम आदमी पार्टी जालंधर सेंट्रल के हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबेडकर नगर कॉलोनी के निवासियों को उनके घरों को लेकर जो चिंता सता रही थी, उस पर अब बड़ा और सकारात्मक आश्वासन मिला है।

नितिन कोहली ने बताया कि पंजाब सरकार के माननीय बिजली मंत्री से इस संबंध में बातचीत हुई, जिसमें मंत्री जी ने स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया कि अंबेडकर नगर कॉलोनी के किसी भी निवासी का घर नहीं ढहाया जाएगा। यह आश्वासन कॉलोनी वासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

नितिन कोहली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

पार्टी का साफ संदेश है कि किसी भी नागरिक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सरकार संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि कॉलोनी के लोगों की समस्याओं को सरकार के समक्ष मजबूती से रखा गया है और आने वाले समय में स्थायी समाधान की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।

अंत में नितिन कोहली ने अंबेडकर नगर कॉलोनी के सभी निवासियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या के लिए सीधे जनप्रतिनिधियों से संपर्क करें।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel