Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। शहर में विकास कार्यों की रफ्तार को और तेज़ करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने पिछले दो दिनों में लगभग ₹20 करोड़ की लागत से 31 स्थानों पर विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त:

  • ₹10.76 दस करोड़ छिहत्तर लाख का कार्य अभी शुरू हुआ है (बिना उद्घाटन)

  • ₹10.96 दस करोड़ छियानवे लाख का कार्य बहुत जल्द शुरू होने वाला है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया भी जारी है।

इन परियोजनाओं का उद्देश्य हर वार्ड में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाना है।

नितिन कोहली ने आम जनता से अपील की है कि वे आगे आएं और हमें बताएं कि उनके इलाके में कौन-कौन से विकास कार्य की आवश्यकता है। हम जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए उन क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू करेंगे। हमारा उद्देश्य केवल काम दिखाना नहीं, बल्कि ऐसा सिस्टम बनाना है जिससे हर नागरिक को सुविधा महसूस हो।

मेयर वनीत धीर  ने कहा कि शहर में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद विकास कार्यों में तेज़ी और पारदर्शिता दोनों आई हैं। उन्होंने कहा कि यह सब टीमवर्क और जनता के भरोसे का परिणाम है।

इन 31 स्थानों पर हुए विकास कार्यों का शुभारंभ- मोती बाग मुख्य सड़क और एडीजे रोड (वार्ड 5), बसंत हिल एक्सटेंशन की सड़कें, छज्जा सिंह गेट, लद्देवाली फिरनी मेन रोड, वार्ड 6 की गुलमर्ग एवेन्यू की विभिन्न सड़कें, नंगल शामा में डॉग कंपाउंड का नवीनीकरण और अपग्रेडेशन, पश्चिम वार्ड 8 की सड़कें, गलियों और नालियों का रखरखाव, एकता नगर एडजे फील्ड साइड की सड़कें, एकता नगर रामा मंडी में आंगनवाड़ी केंद्र का नवीनीकरण, ओल्ड बेअंत नगर की रेवेन्यू रोड, रेवेन्यू रोड ढिलवां, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गांव धन्नोवाली की सड़कें, मदन फ्लोर मिल जोन के अंतर्गत आने वाले वार्ड 10 और 11 की फर्नीचर रोड, जगजीत नगर गांव ढिलवां में इंटरलॉकिंग टाइल्स, दकोहा गांव में सड़कों के किनारे बर्मों पर टाइल्स, अस्पताल के साथ लगते गांव धन्नोवाली में पार्क का विकास, आबादी कोट रामदास क्षेत्र में सड़कें, कोट रामदास की मुख्य सड़क, वार्ड 20 की गलियां, महाराजा अग्रसेन पार्क, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू से सटी सड़क, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के प्रवेश द्वार पर पार्क का नवीनीकरण, सेंट्रल टाउन की सड़कें, रंजीत नगर क्षेत्र की सड़कें, मुख्य एस.डी. कॉलेज रोड, डीएसी कॉम्प्लेक्स के सामने पुडा मार्केट इंटरलॉकिंग टाइल्स, बस स्टैंड फ्लाईओवर से रंजीत नगर की ओर पार्क का अपग्रेडेशन, वार्ड 12 की विभिन्न सड़कें, पार्कों का नवीनीकरण कपूरथला चौक से वर्कशॉप चौक, गोपाल नगर (गुरुद्वारा साहिब के सामने), हरगोबिंदपुरा, खालसा डेयरी वाली गली से सांता दा डेरा, राम गारमेंट चौक से टिक्किया वाला चौक और अंबरसारिया वाली गली, कजुरा मोहल्ला, वड्डा अली मोहल्ला, बस्ती अड्डा चौक से लवली ढाबा, लवली ढाबा से फुटबॉल चौक, इस्लामबाद की सड़क, फिश मार्किट (बस्ती अड्डा) के पीछे, मनी ढाबा से सिक्का चौक से रतन अस्पताल तक, सुरजीत नगर, संगत सिंह नगर, न्यू जवाहर नगर (हीट 7 मार्किट के पीछे), ए.पी.जे कॉलेज से चुनमुन चौक, प्लाज़ा चौक से SBI बैंक, श्री राम चौक से जेल चौक (अंडर लाल रतन चौक)।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति- धीरज सेठ, तरणदीप सनी, जतिन गुलाटी, संजीव त्रहान, मनीष शर्मा, राजीव गिल, प्रवीण पब्बी, सुबाष शर्मा, एमबी बाली, तरुण सिका, समीर मर्वाहा, त्रिलोक सिंह सरां, सतनाम सिंह, गुरजीत सिंह लाड़ी, दलेर सिंह, तजिंदर पुआर, जतिंदर कुमार, गुरप्रीत भोगल, स्वर्ण सिंह, अवतार सिंह, दयाल सिंह, सेवा सिंह, भूपिंदर सिंह, अमरीक सिंह, ओमदेव सिंह, जीत सिंह, मनजिंदर सिंह, रुपिंदर सिंह, अमन संधू, जगत सिंह, जुझार सिंह, मीनू रल, विनोद कुमार, सतपाल प्रधान लद्देवाली, सुखविंदर सिंह, चरणजीत सिंह लद्देवाली, दीप मान, कमलजीत कौर, सिमरन, दलजीत कौर, गुरसेवक सिंह, मनमोहन कुमार, रीमा, पुनीत, हिमांशु, नितिन, रोमी संधू, जीती बाजवा, अमनदीप ढोला लांबा, मुख्तियार सिंह, अमरप्रीत सिंह लांबा, बलबीर बाजवा, बलजीत बावा, जगदीश भाटिया, मनी, हजिंदर चीमा, कुलदीप सिंह, नोमिंदर केसर, जिंदर केसर, गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, गुरजीत सिंह जीता, तीरथ सिंह, हरपाल सिंह, बलकार सिंह, सर्बजीत सिंह, कमलेश धन्नोवाली, तरसेम लाल बनारसी, गुरिंदर सिंह, बख्शी, सतबीर सिंह, सुरिंदर शर्मा, राजिंदर शर्मा, गरबीर सिंह, सर्बजोत सिंह सोढी, संजेव पुरी, ठाकुर सुदर्शन सिंह, अरुण सैनी, दिलजीत कौर, राधिका शर्मा, कुमकुम, बलविंदर सिंह सैनी, सुनील कुमार, कुलदीप कुमार, तजिंदर सिंह, कुलवंत सिंह सैनी, मनबीर सिंह, अरुण सैनी, डिंपल कुमारी, अर्चना ठाकुर, दविंदर कौर, पवनदीप कौर, हरिंदर सिंह मान, वरुण मित्तल, गुरविंदर बरार, नरिंदर शर्मा, सुखदेव सिंह, वरिंदर शर्मा, प्रदीप जोशी, जगीर सिंह, बलवींदर सिंह, अमरजीत सिंह,पुंदीर, सुभाष जोशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel