Prabhat Times
- वार्ड नंबर 7 के लोगों को वर्षों बाद मिली राहत, बुनियादी सुविधाओं की कमी और असुविधाओं से मिलेगा स्थायी समाधान
Jalandhar जालंधर। वर्षों से बुनियादी सुविधाओं की कमी और लगातार असुविधाओं का सामना कर रहे वार्ड नंबर 7, आबादी कोट रामदास के निवासियों को आज बड़ी राहत मिली, जब जालंधर सेंट्रल के हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने ₹44 लाख की लागत से सीवरेज एवं जलापूर्ति से संबंधित विकास कार्यों का औपचारिक उद्घाटन किया।
इस अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान इस इलाके को लंबे समय तक नजरअंदाज किया गया, जिसके चलते लोगों को गंदगी, जाम सीवरेज और स्वच्छ पेयजल की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल वादों की राजनीति नहीं करती, बल्कि ज़मीन पर उतरकर काम करके दिखाने में विश्वास रखती है।
नितिन कोहली ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना केवल ₹44 लाख की राशि तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य, सम्मान और बेहतर भविष्य से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि हर गली और हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना और मजबूत सीवरेज व्यवस्था सुनिश्चित करना आम आदमी पार्टी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए मौके पर पहुंचकर ठोस कदम उठाए हैं। लोगों ने उम्मीद जताई कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से इलाके की वर्षों पुरानी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।
अंत में नितिन कोहली ने भरोसा दिलाया कि जालंधर सेंट्रल के सभी वार्डों को समान रूप से विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा और आम आदमी पार्टी की सरकार जनता के अधिकारों और सुविधाओं के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर उनके साथ वार्ड इंचार्ज प्रवीण पहलवान, जसविंदर पाल, कमलजीत सिंह ढिल्लों, आर.एस. यादव, अमृत राय, दलजीत सिंह, पुरुषोत्तम डोगरा, दिलबाग सिंह, सोहन सिंह कपूर, चरणजीत लाल पप्पू, अमरजीत सिंह, विशाल, प्रशोतम सिंह, बलबीर लाल, गोल्डी मरवाहा, संजिव त्रेहन, धीरेज सेठ, प्रवीण पब्बी, मनीष शर्मा एवं सुभाष शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












