Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली को मेयर जालंधर माननीय श्री वनीत धीर जी के घर पर डेरा संत सरवन दास जी सचखंड बल्लां के मौजूदा गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी महाराज के पावन दर्शन करने का मौका मिला।
इस रूहानी और पवित्र समागम के दौरान नितिन कोहली ने संत महाराज जी के चरणों में माथा टेका और उनका आशीर्वाद लिया। संत निरंजन दास जी महाराज के साथ समाज सेवा, भाईचारा, आपसी मेलजोल और जनकल्याण से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
संत महाराज जी ने इंसानियत की सेवा, समाज में एकता और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का पावन संदेश दिया।
नितिन कोहली ने कहा कि संत समाज का मार्गदर्शन और आशीर्वाद जीवन को सही दिशा देता है और जनहित में काम करने की अटूट प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक मिलन से समाज में शांति, सद्भाव और विश्वास मजबूत होता है, जो आज के समय में बहुत ज़रूरी हैं।
उन्होंने कहा कि संत निरंजन दास जी महाराज के पवित्र दर्शन उनके लिए आध्यात्मिक शक्ति, हौसला और नई प्रेरणा का ज़रिया साबित हुए हैं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 1 फरवरी को हम श्री गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाश पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाएंगे।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












