Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने आज लोगों से सीधा संपर्क बनाते हुए वार्ड नंबर 70 में घर-घर जाकर लोगों को मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम से जोड़ने के लिए एक खास कैंपेन शुरू किया।

इस दौरान उनकी तरफ से हेल्थ इंश्योरेंस टोकन बांटे गए और मौके पर ही CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के ज़रिए रजिस्ट्रेशन किया गया।

इस पहल का मकसद यह पक्का करना था कि कोई भी योग्य परिवार हेल्थ सिक्योरिटी से वंचित न रहे।

इस कैंपेन के बाद वार्ड नंबर 70 के कई परिवार अब कैशलेस हेल्थ ट्रीटमेंट के लिए योग्य हो गए हैं, जिससे उन्हें बीमारी के समय बड़ी फाइनेंशियल राहत मिलेगी।

“नितिन कोहली ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की जन-हितैषी योजनाओं, विशेष रूप से मुख्यमंत्री सेहत योजना, की सराहना करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच और नीतियाँ पंजाब को तरक़्क़ी के नए रास्ते पर आगे बढ़ा रही हैं।

उन्होंने कहा कि ईमानदार नेतृत्व और ज़मीन से जुड़ी योजनाओं के ज़रिये आम जनता को वास्तविक राहत मिल रही है, और मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्यमंत्री सेहत योजना के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम कर रहे हैं।”

इस मौके पर नितिन कोहली ने कहा, “हेल्थ हर परिवार की सबसे बड़ी ज़रूरत है। हमारा लक्ष्य है कि यह सरकारी स्कीम हर घर तक पहुंचे और किसी को इलाज के लिए परेशान न होना पड़े।”

वॉर्ड के लोगों ने नितिन कोहली की इस पहल को उनकी मज़बूत इच्छाशक्ति, मेहनती स्टाइल और लोगों को ध्यान में रखकर काम करने वाली लीडरशिप का साफ़ सबूत बताया।

यह कैंपेन साफ़ दिखाता है कि सरकार की हेल्थ गारंटी अब ज़मीन पर दिख रही है।

इस अवसर पर वार्ड नंबर 70 के काउंसलर जतिन गुलाटी के साथ डॉ. अमित कुमार, ऋषभ सहोता, मनीष शर्मा, सनी आहलूवालिया, मनवीर सिंह एवं तरनदीप सिंह सनी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए लोगों को योजना की जानकारी दी और इसके लाभ अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुँचाने के प्रयासों की सराहना की।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel