Prabhat Times

Sonipat सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में NH-44 पर मुरथल फ्लाईओवर से गुजरते समय संत निरंकारी मिशन की प्रमुख माता सुदीक्षा महाराज की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।

आरोप है कि एक काली स्कॉर्पियो सवार ने जानबूझकर माता सुदीक्षा की गाड़ी को टक्कर मारी और फरार हो गया।

दिल्ली से समालखा, पानीपत जाते समय हुई इस घटना में माता सुदीक्षा की गाड़ी के बाएं हिस्से को नुकसान पहुंचा।

टक्कर के समय अंदर बैठीं सुदीक्षा महाराज को भी जोर का झटका लगा। घटना की सूचना मिलने पर थाना मुरथल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली से आ रही थीं सुदीक्षा महाराज

कर्नल हरविंद्र सिंह गुलेरिया (सेवानिवृत्त) ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वह संत निरंकारी मंडल में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। 1 जनवरी 2026 की रात करीब पौने 10 बजे माता सुदीक्षा जी महाराज के साथ दिल्ली से भक्ति निवास समालखा, पानीपत की ओर रवाना हुए थे।

मुरथल फ्लाईओवर पर हुई घटना

शिकायतकर्ता के अनुसार, जब उनका काफिला रात करीब 10:13 बजे मुरथल फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा, तभी पीछे से आई एक काली रंग की स्कॉर्पियो-एन गाड़ी ने माता जी की गाड़ी को बाईं ओर से टक्कर मार दी।

जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का आरोप

शिकायत में आरोप लगाया है कि ड्राइवर ने जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की नीयत से टक्कर मारी। इस टक्कर से वाहन के बाएं हिस्से को नुकसान पहुंचा और गाड़ी के अंदर बैठी सुदीक्षा महाराज को भी जोर का झटका लगा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया।

वाहन का नंबर नहीं देख पाया

रिटायर्ड कर्नल के अनुसार, आरोपी वाहन का पूरा नंबर नोट नहीं हो सका। हालांकि, नंबर की शुरुआत HR से होने की जानकारी मिली है।

वाहन काले रंग का था और उसका मॉडल स्कॉर्पियो-एन बताया गया है। पुलिस इसी आधार पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच कर रही है।

थाना मुरथल में मामला दर्ज

इस संबंध में थाना मुरथल में शिकायत प्राप्त होने के बाद अब BNS की धारा 281, 125 और 324(5) के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच ASI युद्धवीर को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जांच अधिकारी का कहना है कि अभी हा‌ईवे पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। 3 जनवरी को शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस मामले में जांच कर रही है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel