जालंधर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनज़र एक बार फिर पंजाब सरकार ने राज्य के तीन जिलों में नाइट कर्फ्यु से राहत दी है। पंजाब सरकार द्वारा 12 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन नाईट कर्फ्यु रात 9 बजे की बजाए रात एक बजे से तड़कसार 5 बजे तक होगा।
राज्य में नाईट कर्फ्यु रात 11 से तड़के 5 बजे तक होगा। जबकि पंजाब में कोरोना के हॉटस्पाट बने जालंधर, लुधियाना, अमृतसर में सरकार ने नाइट कर्फ्यु के टाईम मे राहत दी है। 12 अगस्त की रात श्री कृष्णाजन्माष्टमी पर ये राहत रहेगी। तीनों जिलों में अगले दिन से कर्फ्यु का टाईम रात 9 बजे से ही होगा।
लुधियाना में जारी है कोरोना का कहर
जालंधर में 86 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात लुधियाना में कोरोना संक्रमण तेजी से जारी है। आज फिर 226 मामले पोज़िटिव रिपोर्ट हुए हैं।