Prabhat Times
बीजिंग। (new virus like corona spread in china after 5 years) कोविड-19 के 5 साल बाद चीन में फिर एक बार नए वायरस का संक्रमण फैल रहा है।
इसके लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह ही है। इस नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है, जो कि एक RNA वायरस है।
वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के मुताबिक इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और गले में घरघराहट शामिल हैं।
HMPV के अलावा इन्फ्लुएंजा ए, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 के केस भी सामने आ रहे हैं। इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है।
रिपोर्ट के मुताबिक 16 से 25 दिसंबर के बीच सांस संबंधी समस्याओं के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
दावा किया जा रहा है कि चीन में कई जगह इमरजेंसी घोषित की गई है।
सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में मरीजों की फोटो पोस्ट करते हुए दावा किया गया है कि चीन ने वायरस के फैलने के बाद कई जगहों पर इमरजेंसी घोषित कर दी है।
दावे के मुताबिक अस्पतालों और श्मशान घाटों में भीड़ बढ़ रही है।
हालांकि, चीन की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक CDC ने पहले से अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों में संक्रमण का खतरा ज्यादा होने की बात कही है।
खांसने और छींकने से वायरस के फैलने का खतरा अधिक है। वायरस का असर ज्यादा होने पर इससे ब्रोंकाइटिस और निमोनिया भी हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक चीन इससे निपटने के लिए एक निगरानी सिस्टम की टेस्टिंग भी कर रहा है।
एक बार संक्रमित होने पर 3 से 5 दिनों में इसका असर देखने को मिलता है।
पहली बार 2001 में हुई थी पहचान HMPV वायरस की पहचान पहली बार 2001 में हुई थी।
एक डच शोधकर्ता ने सांस की बीमारी से जूझ रहे बच्चों के सैंपल में इस वायरस का पता लगाया था। हालांकि, ये वायरस पिछले 6 दशकों से मौजूद है।
ये वायरस सभी तरह के मौसम में वातावरण में मौजूद होता है, लेकिन इसके सबसे ज्यादा फैलने का खतरा सर्दियों में होता है।
2019 में चीन से ही फैला था कोरोना वायरस कोविड-19 का पहला मामला 2019 में चीन के वुहान शहर में मिला था।
तब इसे एक रहस्यमयी निमोनिया समझा गया था। ये सार्स-कोव-2 वायरस (कोरोना वायरस) से फैला था।
इसके बाद ये वायरस दुनिया में तेजी से फैला। 30 जनवरी 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ग्लोबल पेंडेमिक (वैश्विक आपदा) घोषित किया था।
दुनिया भर में कोविड के 70 करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा 70 लाख से ज्यादा मौतें भी दर्ज की गई।
सोशल मीडिया पर फैली दहशत
पांच साल पहले कोविड-19 के बाद नई महामारी का खतरा मंडराने से लोग सोशल मीडिया पर पैनिक कर रहे हैं.
एक वायरल पोस्ट, जिसे 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. अस्पताल के गलियारों में बुजुर्ग मरीजों की भीड़ दिखाई गई है.
पोस्ट में लिखा है, चीन के अस्पताल ‘इन्फ्लुएंजा ए’ और ‘ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस’ के प्रकोप से जूझ रहे हैं, जो तीन साल पहले की कोविड लहर की याद दिला रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
⚠️ BREAKING:
China 🇨🇳 Declares State of Emergency as Epidemic Overwhelms Hospitals and Crematoriums.
Multiple viruses, including Influenza A, HMPV, Mycoplasma pneumoniae, and COVID-19, are spreading rapidly across China. pic.twitter.com/GRV3XYgrYX
— SARS‑CoV‑2 (COVID-19) (@COVID19_disease) January 1, 2025
WHO और चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने क्या कहा?
हालांकि, इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने किसी नई महामारी के होने की पुष्टि नहीं की है, न ही कोई आपातकालीन अलर्ट जारी किया है.
विशेषज्ञों का कहना है कि वायरल पोस्ट्स के बावजूद ऐसी स्थिति अभी केवल अटकलों तक सीमित है.
क्या है ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV)?
HMPV एक ऐसा वायरस है, जो आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है. छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग इसके सबसे बड़े शिकार बन सकते हैं.
इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना शामिल हैं, लेकिन यह न्यूमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसे गंभीर सांस के रोग भी पैदा कर सकता है.
कोविड जैसा फैलाव
HMPV का फैलाव कोविड-19 जैसा ही है।.यह संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकली बूंदों से फैलता है.
साथ ही, वायरस से संक्रमित सतहों को छूने से भी संक्रमण का खतरा रहता है.हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और दावे डर पैदा कर रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों ने अभी इसे ज्यादा गंभीरता से लेने की सलाह नहीं दी है.
WHO और स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी नई महामारी की पुष्टि नहीं की गई है.
————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट