Prabhat Times
जालंधर। (New team of Gymkhana Club took charge) लेडीज़ जिमखाना क्लब में फूड सैक्रेटरी पद के वोटों की गिनती को लेकर उठा विवाद आज निपट गया। यूनाईटिड प्रोग्रैसिव ग्रुप की बड़ी जीत मे अहम भूमिका निभाने वाले विक्की पुरी की पत्नी अल्पना पुरी को भी लेडीज़ जिमखाना क्लब की भी फूड सैक्रेटरी घोषित कर दिया गया। उधर, क्लब के नए सैक्रेटरी कुक्की बहल व उनकी टीम ने कार्यभार संभाल लिया।
बता दें कि 15 दिसंबर को लेडीज़ जिमखाना क्लब के चुनावों में वुई टूगैदर ग्रुप तथा लीडर ग्रुप के उम्मीदवार आमने सामने रहे। फूड सैक्रेटरी के पद पर वुई टूगैदर ग्रुप की तरफ से अल्पना पुरी तथा लीडर ग्रुप की तरफ से नीलम ठाकुर चुनाव मैदान में रही। काउंटिंग के दौरान एक वोट का फर्क दिखा। इस बार पर ऑब्जैक्शन होने पर चुनाव अधिकारी द्वारा फूड सैक्रेटरी का चुनाव परिणाम रोक लिया गया था। आज दोपहर दोबारा फूड सैक्रेटरी पद के लिए पड़ी वोटों की गिनती हुई। बाद में सर्वसम्मति से अल्पना पुरी और नीलम ठाकुर दोनो को ही फूड सैक्रेटरी पद का विजेता घोषित कर दिया गया।
कुक्की बहल व उनकी टीम ने संभाला कार्यभार
जालंधर जिमखाना क्लब के सचिव पद का कार्यभार प्रोग्रेसिव ग्रुप से जीते उम्मीदवार संदीप बहल कुक्की ने संभाल लिया है। कुक्की बहल ने कार्यभार संभालकर कहा कि यह सदस्यों की जीत है जिसने दोबारा क्लब की सेवा करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि कमेटी में अनुभवी सदस्य व कई नए सदस्य चुनकर आए है। जल्द ही कमेटी के साथ बैठक कर सब-कमेटियां गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उनको आने वाले दिनों में पूरा किया जाएगा।
कमेटी में कोषाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह कोछड़, जूनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित कुकरेजा व संयुक्त सचिव सौरभ खुल्लर है। कार्यकारिणी टीम में विपिन झांजी, नितिन बहल, राजिदर पाल सिंह, शालीन जोशी, मोहिदर सिंह, निखिल गुप्ता, हरप्रीत गोल्डी, सीए राजीव बांसल, अतुल तलवाड़, एडवोकेट गुनदीप सिंह सोढी है। खेलों को प्रोत्साहन करने के साथ-साथ घोषणा पत्र में वादे किए थे वह पूरे किए जाएंगे। इस अवसर पप्पू खोसला, विक्की पुरी, नरेश तिवाड़ी, सुरजीत राय बिट्टा, कोकी शर्मा अश्वनी पुरी, जगजीत कंबोज, पंकज कपूर, मोनू पुरी, धीरज सेठ, अनु माटा, कोकी शर्मा भी मौजूद रहे।
संयुक्त सचिव सौरभ खुल्लर ने किया क्लब सदस्यों का धन्यवाद
क्लब के नए चुने गए संयुक्त सचिव सौरभ खुल्लर ने सहयोग के लिए क्लब सदस्यों का धन्यवाद किया है। सौरभ खुल्लर ने कहा कि वे सारी टीम एकजुट होकर क्लब सदस्यों की समस्याए दूर करेगी और क्लब के चहुंमुखी विकास के लिए काम करेगी। सौरभ खुल्लर के चार्ज संभालने के समय मनु बाहरी, राजीव बांसल, वरूण तलवाड़, सुमित शर्मा, राजीव शारदा, वरिन्द्र खुल्लर, विजय खुल्लर, सुरिन्द्र खुल्लर, चरणजीत सिंह मैंगी, सी.एस. ग्रोवर, निमित सोनी, अमित तलवाड़, जसकरण सिंह, रमनीक नागपाल, करण कोहली, विवेक गुप्ता, शालीन जोशी, नितिन बहल भी मौजूद रहे। लेडीज़ क्लब के विजेता उम्मीदवारों को दिए सर्टीफिकेट
जालंधर लेडीज जिमखाना क्लब की नई कमेटी को क्लब प्रधान कृष्णा मीणा व सीनियर वाइस प्रेसीडेंट गगन कुंद्रा थोरी, ज्वाइंट वाइस प्रेसीडेंट विपसना वर्मा ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कमेटी में शामिल पदाधिकारी सचिव सुरुचि कक्कड़, संयुक्त सचिव मनिदर धीमान, फूड सेक्रेटरी अल्पना पुरी व नीलम, ज्वाइंट फूड सेक्रेटरी ललिता गुप्ता, एंटरटेनमेंट सेक्रेटरी नीना चौहान के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्य रपिदर कौर, पूजा चोपड़ा, पूजा पसरीचा, शिखा गुप्ता, सनवारी, अनुजा, नेहा मेहता, सुनील उप्पल, अंशु चोपड़ा को सर्टिफिकेट दिए गए।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- बेअदबी घटनाओं को लेकर एक्शन में पंजाब सरकार, डिप्टी CM रंधावा ने दिए ये आदेश
- श्री दरबार साहिब के बाद अब जालंधर के पड़ौसी जिला में बेअदबी का प्रयास
- दरबार साहिब में बेअदबी की घटना, भड़की भीड़ की पिटाई से आरोपी युवक की मौत
- अब विदेश नहीं जा पाएंगे Punjab के Police Officer!, जानें वजह
- पंजाब में इस मामले को लेकर फिर भड़के किसान, किया ये बड़ा ऐलान
- भारत में Omicron Variant संक्रमण को लेकर एक्सपर्ट ने दी ये चेतावनी
- Bank लॉकर यूज करने वाले हो जाएं सावधान! RBI ने बदले नियम