Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (nepal protest update kathmandu situation) नेपाल में मंगलवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पैडोल और पीएम केपी शर्मा ओली के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। पीएम औली ने इस्तीफा दे दिया है।
इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, कल गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर आगजनी भी की है।
नेपाल में सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है. काठमांडू समेत कई शहरों में युवा प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की.
प्रदर्शनकारियों ने बालकोट में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का घर जला दिया.
राष्ट्रपति के निजी आवास पर कब्जा कर लिया और उसमें आग लगा दी.
गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक, विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा, संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग, ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का के घर तोड़-फोड़ और आगजनी हुई है.
पब्लिक फिर से संसद भवन की तरफ बढ़ रही है, प्रदर्शनकारियों ने रास्ते में लगे बैरिकेड्स भी तोड़ दिए हैं. हिंसा को देखते हुए काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है.
मंत्रियों को सुरक्षित जगह ले जाया जा रहा है. सोमवार से शुरू हुए हिंसक प्रदर्शन में 21 लोगों की मौत हुई है, 400 से ज्यादा लोग घायल हैं.
मंत्रियों का इस्तीफा जारी
इस बीच डिप्टी PM प्रकाश मान सिंह समेत कई मंत्रियों ने पद छोड़ने का ऐलान किया है. मंत्रियों के इस्तीफे का सिलसिला जारी है.
सोमवार को गृहमंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दिया. इसके बाद मंगलवार को कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल समेत नेपाली कांग्रेस के सभी नेताओं ने पद छोड़ दिया.
पीपुल्स सोशलिस्ट पार्टी के नेता और पेयजल मंत्री प्रदीप यादव ने भी इस्तीफा दिया है.
PM ओली ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
सूचना एवं प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने सोमवार को कहा था कि PM ओली इस्तीफा नहीं देंगे.
हालांकि नेपाल में गठबंधन सरकार में टूट का खतरा बढ़ गया है.
इसे देखते हुए ओली ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ओली का कहना है कि वह स्थिति का आकलन करने और निष्कर्ष निकालने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं.
ओली ने कहा, ‘मैं कल राजधानी और देश के विभिन्न हिस्सों में हुए विरोध प्रदर्शनों और उसके बाद हुई घटनाओं से दुखी हूं. किसी भी प्रकार की हिंसा राष्ट्रहित में नहीं है और इसका समाधान शांतिपूर्ण तरीकों और बातचीत से ही संभव है.’
नेपाली कांग्रेस के सभी मंत्रियो का इस्तीफा
गठबंधन सरकार में शामिल नेपाली कांग्रेस ने अपने मंत्रियों से इस्तीफा देने का आदेश दिया है.
पार्टी के अगुआ और वर्तमान सरकार में उप-प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह, आरजू राणा देउबा (विदेश मंत्री), तेजू लाल चौधरी (खेल), अजय चौरसिया (कानून), दीपक खड़का (ऊर्जा), ऐन बहादुर शाही (वानिकी), प्रदीप पौडेल (स्वास्थ्य एवं जनसंख्या), रामनाथ अधिकारी (कृषि) और बद्री पांडे (पर्यटन) ने इस्तीफा दिया है.
नेपाल में जुलाई 2024 से 88 सीटें वाली शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस और 79 सीटें वाली केपी शर्मा ओली की CPN (UML) मिलकर सरकार चला रही है.
नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है.
Inside president private residence pic.twitter.com/ZydBNDkMOO
— Out of Context Nepal🇳🇵 (@NoContextNepol) September 9, 2025
#WATCH | Nepal: Protesters chase and pelt stones at security personnel in Kathmandu, as the demonstrations turn violent.
Protesters are demonstrating against alleged corruption. pic.twitter.com/v4BYEd03Xe
— ANI (@ANI) September 9, 2025
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन पर गर्व : नितिन कोहली ने भारतीय हॉकी टीम को एशिया कप जीत पर बधाई दी, 18 में से 9 खिलाड़ी पंजाब से
- बाढ़ प्रभावितों को राहत! CM भगवंत मान ने किए ये बड़े ऐलान
- नेपाल में भड़की हिंसा, संसद में घुसे हज़ारों युवा, आगजनी, फायरिंग, कर्फ्यु… फेसबुक, इंस्टाग्राम है वजह
- हिमाचल में क्यों हो रही है इतनी कुदरती तबाही? हिमाचल सरकार ने SC में दिया ये जवाब
- रमन अरोड़ा कोर्ट में पेश, अभी इतने दिन और पुलिस कस्टडी में रहेंगे MLA
- खुद अस्वस्थ, फिर भी सता रही है पंजाब की चिंता, CM मान ने सोमवार को बुलाई केबिनेट मीटिंग
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
——————————————————-
————————————–