Prabhat Times

नवांशहर। (nawanshahr child fell face down bucket death) पंजाब के नवांशहर के गांव झिंगड़ा में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में डेढ साल के बच्चे के पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई।

इस घटना का दर्दनाक पहलू ये भी है कि बच्चे की मां विदेश में अपनी पति से फोन पर बात कर रही थी कि बच्चा खेलता हुआ बाल्टी में डूब गया।

मृतक बच्चे की पहचान अनवर भाटिया के रूप में हुई है। बच्चे के दादा ने बताया कि वह लगभग 15 मिनट पहले मेरे पास खेल रहा था।

उसके बाद उसकी मां ने उसे चाय पीने के लिए आवाज लगाई तो वहां मां के पास चला गया, परंतु उस दौरान बच्चे के पिता के साथ मां की विदेश में फोन पर बात चल रही थी।

जिसमें बच्चे ने पिता के साथ भी बात की और खिलौना कार मांगने की बात कही।

उन्होनें ने बताया कि अनवर भाटिया खिलौना कार के साथ खेलता खेलता मां के पास से कब पानी वाली बाल्टी के पास पहुंच गया पता नहीं चला।

खिलौना कार पानी की बाल्टी में गिर गई, खिलौना कार को बाहर निकालते वक्त बाल्टी में थोड़े से पानी में बच्चे की डूबने से मौत हो गई।

फोन बंद होने पर बच्चे को ढूंढने लगी मां

जब विदेश से फोन बंद हुआ तो मां ने बच्चे को ढूंढने की कोशिश की तो देखा कि बच्चा पानी की बाल्टी में सिर के बल गिरा हुआ है।

जब तक उसको सीधा किया उसकी मौत हो चुकी थी।

बाल्टी में सिर्फ डेढ़ 2 लीटर पानी ही था, जो बच्चे के मुंह में चला गया और वह सीधा नहीं हो सका।

वहीं, दादी घर में मौजूद नहीं थी। दादा साथ वाले कमरे में मौजूद थे। उन्हें भी बच्चे के पानी में गिरने की भनक नहीं मिली।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1