Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) की सियासी पिच पर पिछले दो साल से गायब दिख रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर राजनीति में ताबड़तोड़ बैटिंग करते नजर आने वाले हैं.
उधर, आज नवजोत सिद्धू ने टवीट करके हलचल मचा दी है. सिद्धू ने केंद्र सरकार पर करार प्रहार किया है.
दरअसल सिद्धू को पंजाब की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय भूमिका में लाने की तैयारी चल रही हैं.
कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच पिछले काफी समय से चल रहे विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी राज्य के नए प्रभारी हरीश रावत को दी है.
खबर है कि कांग्रेस (Congress) नवजोत सिंह सिद्धू को केंद्रीय नेतृत्व में कोई नई भूमिका देने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि सिद्धू और कैप्टन के बीच पिछले काफी समय से चल रहे विवाद को सुलझाने का जिम्मा अब पंजाब के नए प्रभारी हरीश रावत को सौंपा गया है.
हरीश रावत को पंजाब का नया प्रभारी बनाने की रणनीति कांग्रेस के लिए कारगर साबित हुई है. ऐसे में अब कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को कोई नई जिम्मेदारी देना चाहती है. हालांकि सिद्धू को नई जिम्मेदारी पर फैसला उनकी सहमति के बाद ही लिया जाएगा.
कांग्रेस ने सिद्धू को लेकर जिस तरह की तैयारी की है उसके मुताबिक कैप्टन सरकार में उन्हें बतौर मंत्री जगह दी जा सकती है. वहीं दूसरी तरफ उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कमान भी सौंपी जा सकती है.
बता दें कि पंजाब के वर्तमान अध्यक्ष सुनील जाखड़ का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है, ऐसे में सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष का पद भी सौंपा जा सकता है.
ऐसे में उन्हें संगठन की बागडोर सौंपकर पार्टी भविष्य का खाका भी तैयार करना चाहती है.
नवजोत सिद्धू ने भाजपा पर किया तीखा हमला
उधर, आज रविवार को नवजोत सिद्धू ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आढ़े हाथों लिया. नवजोत सिद्धू ने ट्वीट किया कि पंजाब में कानून व्यस्था की स्थिति बिल्कुल ठीक है.
लेकिन केंद्र सरकार राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने का बहाना ढूंढ रही है. सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाबियों को बदनाम कर रही है.
ये भी पढ़ें
- SBI खाताधारकों को बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं
- Smoking को लेकर सख्त हुई सरकार, ला रही है ये कड़ा कानून
- किसानो ने भाजपा नेताओं के लिए खड़ी की एक और मुसीबत
- Work From Home के लिए सरकार ने बनाए ये नियम, जल्द होंगे लागू
- कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
- किसानों का ऐलान,गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होगी ‘ट्रैक्टर परेड’
- जालंधर की इस मार्किट में दुकानदारों ने पुलिस को घेरा, विवाद
- सबसे सस्ती इस SUV ने मचाया धमाल, जानिए कितनी सेफ है रोड पर
- जल्द कर लें खरीदारी, जनवरी से मंहगा हो जाएगा ये सब!
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान