Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब सत्ता से पद अवनत होने के पश्चात अपनी डफली बजा रहे नवजोत सिद्धू (navjot sidhu) एक बार फिर चर्चा में है।
काफी समय से कई सार्वजनिक जगहों पर अलग थलग दिखने वाले कैप्टन अमरेंद्र सिंह और नवजोत सिद्धू बुधवार को एक ही टेबल पर लंच करेंगे।
संकेत हैं कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एक बार नवजोत सिंह सिद्धू के साथ नई पारी की शुरूआत करने जा रहे है।
माना यह भी जा रहा है कि सिद्धू की कैप्टन अमरिंदर कैबिनेट में वापसी हो सकती है।
यह जानकारी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर दी है।मुख्यमंत्री सिद्धू के साथ अपने रिश्ते को सुधार सकते है।
सिद्धू की कैबिनेट में हो सकती है वापसी
कृषि बिलों को लेकर बुलाए गए इस सत्र में सिद्धू पहले ऐसे कांग्रेस नेता थे, जिन्हें मुख्यमंत्री के बाद पंजाब विधानसभा में बोलने का मौका दिया गया था।
अहम बात तो यह थी कि सिद्धू को खुद कैप्टन ने फोन करके बता दिया था कि उन्हें कृषि बिल पर उनके (कैप्टन) बाद बोलना है।
हालांकि 4 नवंबर को दिल्ली में दिए गए कांग्रेस के धरने के दौरान दोनों नेताओं के बीच मतभिन्नता सामने आई थी।
जब सिद्धू ने धरने के दौरान आर-पार की लड़ाई वाली बात उठा दी थी।
इसके बाद कैप्टन ने कहा था कि वह किसी से लड़ने नहीं आए है। वह अपनी बात रखने आए है। इस पर सिद्धू खिन्न हो गए थे।
माना जा रहा है कि नए समीकरण में कैप्टन और सिद्धू के बीच आई दरार को पाटने की कोशिश होगी।
वहीं, कैप्टन सिद्धू को पुनः कैबिनेट में आने का भी न्योता दे सकते है। सिद्धू के कैबिनेट मंत्री पद को छोड़ने के बाद से ही कैबिनेट में एक कुर्सी खाली पड़ी हुई है।
हरीश रावत ने रखी थी सुलह की नींव
कांग्रेस के महासचिव व पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने कैप्टन और सिद्धू के बीच के रिश्ते को सुधारने के लिए नींव रखी थी।
रावत ने सिद्धू से उसके घर जाकर मुलाकात की थी। इसके बाद 4 अक्टूबर को राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा के दौरान सिद्धू लंबे समय बाद कांग्रेस के मंच पर दिखाई दिये थे।
हालांकि इस मंच पर सिद्धू ने पंजाब सरकार के खिलाफ तल्ख रुख अपनाया था।
इस पर कांग्रेस में खासी नाराजगी भी देखने को मिली थी।
राहुल गांधी की उपस्थिति में सिद्धू की इस तलखी के कारण उन्हें फिर कांग्रेस के मंच पर बोलने का मौका नहीं दिया गया था।
लेकिन, हरीश रावत लगातार सिद्धू की हिमायत करते रहे। जिसका असर भी देखने को मिला।
जब 19 अक्टूबर को पंजाब विधान सभा का सत्र आया तो सिद्धू भी इस सत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।
जबकि 2019 के लोक सभा चुनाव के बाद सिद्धू ने कभी भी विधान सभा की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था।
कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट
कैप्टन द्वारा सिद्धू को लंच पर बुलाने के साथ ही पंजाब कैबिनेट में विस्तार की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
कैबिनेट में लंबे समय से फेरबदल की चर्चा चली आ रही थी लेकिन पार्टी हाईकमान द्वारा सिद्धू को पुनः कैबिनेट में लाने के दबाव के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था।
वहीं, कैप्टन द्वारा लंच डिप्लोमेसी करने के बाद इन चर्चाओं को बल मिल जाता है कि जल्द ही पंजाब कैबिनेट में बदलाव हो सकता है और सिद्धू की कैबिनेट में वापसी हो सकती है।
ये भी पढ़ें
- वेबसीरीज़ के लिए मंदिर में फिल्माए ये गंदे दृष्य!, बुरे फंसे Netflix के अधिकारी
- …तो इसीलिए नवजोत सिद्धू को कैप्टन ने लंच पर बुलाया है!
- केंद्र सरकार का चीन के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन, ये चीनी ऐप्स बैन
- होशियारपुर के वरिष्ठ एडवोकेट व जूनियर की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा
- लॉकडाउन में भी संपत्ति में इतने अरब डॉलर का इज़ाफा,…और बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स
- TV इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर का निधन
- लुधियाना में सनसनीखेज चौहरा हत्याकांड, पत्नी, बेटा, बहू व पोते की हत्या कर भागा प्रापर्टी डीलर!
- शादी समारोहों में फिर सख्ती, इन राज्यों के लिए जारी नई गाइडलाइंस
- बड़ा बदलाव! 9 से 5 नहीं बल्कि इतने घंटे करना होगा कर्मचारियों को काम
- ऐसे पहुंचेगी नागरिकों तक कोरोना वैक्सीन, सरकार ने बनाया ये प्लान
- Suzuki ने भारत में लॉन्च की ये जब्रदस्त Bike, इन बाइक्स को देगी टक्कर
- गर्लफ्रैंड और उसके मां-बाप का कत्ल कर सिरफिरे ने की खुदकुशी, सोशल मीडिया पर बताई ट्रिपल मर्डर की वजह
- पंजाब में कोरोना ब्लास्ट!, जालंधर, लुधियाना, मोहाली में सामने आए इतनी संख्या में मरीज़ Positive
- पंजाब में सनसनीखेज वारदात, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की सिर में गोली लगने से मौत
- गुड न्यूज़!इस माह तक मिल सकती है भारत को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
- सरकार का बड़ा फैसला, अब आर्युवेद डॉक्टर्स भी कर सकेंगे सर्जरी
- सावधान!कोरोना से बचना है तो रात को न खाएं ये चीज़ें