Prabhat Times
नई दिल्ली। किसान आंदोलन (Kisan Anodlan) के मद्देनजर बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) से गुरुवार को एक और चौंकाने वाली खबर आई. दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी की हिंसा को ध्यान में रखते हुए सीमा पर कई किस्म की बैरिकेडिंग की थी, जिसमें सड़क पर कीलें लगाना भी शामिल था. गुरुवार को लोगों ने उसे भी उखाड़ दिया. उधर, पुलिस ने दावा किया है कि कीलें खराब होने के कारण ये कील खुद हटवाई गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को दिल्ली में जाने से रोकने के लिए लगाई गई नुकीली कीलों को मोड़ दिया गया है. गुरुवार सुबह सड़क पर लगी कीलें मुड़ीं दिखाई दी. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किन लोगों ने इन कीलों को रातों-रात मोड़ दिया और फिर सुबह कई लोग इन कीलों को उखाड़ते नजर आए.
आखिर मकसद क्या है?
बता दें सीमा पर लगी यह कीलें कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुईं थी. किसान आंदोलन से लेकर संसद तक में इस पर चर्चा हुई. इसके साथ ही विपक्षी नेताओं ने सवाल खड़े किये कि आखिर किसानों के आंदोलन में इस तरह की किलेबंदी का क्या काम है.
दूसरी ओर अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह काम किसने किया है. बताया गया कि मौके पर यहां फोर्स मौजूद नहीं थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह किसने किया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से किये गये सुरक्षा इंतजाम को कोई छू नहीं सकता लेकिन जिस तरह से कीलों को मोड़ा गया है वह ये सवाल खड़े करते हैं आखिर इनका मकसद क्या था?
देखें Video
#WATCH | Nails that were fixed near barricades at Ghazipur border (Delhi-UP border) are being removed. pic.twitter.com/YWCQxxyNsH
— ANI (@ANI) February 4, 2021
ये भी पढ़ें
- किसानों की महापंचायत ने सरकार को दी ये चेतावनी
- कांग्रेस को झटका, अमृतसर में इस दिवंगत पार्षद के परिवार ने ज्वाईन की शिअद
- जालंधर में बेखौफ लुटेरों का कहर, इस पॉश मार्किट की ज्यूलरी शॉप में बड़ी लूट
- लाल किले में हुई हिंसा पर SC ने कही ये बड़ी बात
- Delhi पुलिस का ऐलान! Deep Sidhu की सूचना दो, मिलेगा ये ईनाम
- किसान आंदोलन तथा पंजाब के माहौल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ब्यान
- दिल्ली में घुस नहीं पाएंगे किसान, पुलिस ने इस बार किए ऐसे कड़े इंतज़ाम