Prabhat Times

Kapurthala कपूरथला। हिन्दू जागरण मंच की एक विशेष बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश खुराना की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंच की गतिविधियों व भविष्य में किए जाने वाले कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया गया।

महेश कुमार ने कहा कि त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोग जमकर खरीदारी कर रही है। बाजारों में खूब चहल पहल है। वहीं लुटेरे भी पूरी तरह से सरगर्म हुए पड़े है।

लुटेरे रास्ते में चलते लोगों को अपनी लूट का शिकार बना रहे है। वह महिलाओं के गले से चेन, कानों से बालिया व मोबाइल फोन छीनने जैसी घटनाओं को अंजाम देते है।

वहीं भीड़भाड़ वाले बाजारों में लुटेरे बड़ी चतुराई से लोगों की जेब से पर्स व उनके मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर देते है।

इसलिए लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए।

मंच के राष्ट्रीय महासचिव अर्जुन सिंह ने कहा कि त्योहारों को लेकर इस समय लोग काफी सज कर बाजारों में खरीदारी करने पहुंच रहे है।

वहीं कुछ लोग बाहरी शहरों व राज्यों से अपने रिश्तेदारों के पास त्योहार मनाने आए हुए है।

लोग बाजारों में महंगी से महंगी वस्तुओं की खरीदारी कर रहे है। ऐसे में लोगों को डर लगा रहता है कि लटेरे रास्ते में कहीं उन्हें लूट न लें।

उन्होंने एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा से मांग की है कि त्योहारों को लेकर शहर में पुलिस की चेकिंग व गश्त बढ़ाई जाए।

शहर के सभी एंट्री प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनात किए जाए, बाजारों में सिविल ड्रेस में पुलिस मुलाजिम तैनात किए जाए।

ताकि शरारती तत्वों व लुटेरें किस्म के लोगों पर नजर रखी जा सके और लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel