Prabhat Times

Amritsar अमृतसर। (sgpc protests central government denies nankana sahib pilgrimage) केंद्र सरकार ने इस साल नवंबर में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर प्रस्तावित ननकाना साहिब (पाकिस्तान) तीर्थ यात्रा को अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को पत्र लिखकर साफ कहा है कि मौजूदा हालात में यह यात्रा संभव नहीं है।

गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

ऐसे में गुरु नानक देव जी की जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान सुरक्षा खतरा बढ़ सकता है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि तीर्थयात्रियों को पड़ोसी देश भेजना इस समय उचित नहीं होगा।

एसजीपीसी ने जताया विरोध SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया।

उन्होंने कहा, “यह सिखों की धार्मिक भावनाओं का अपमान है। जब क्रिकेट मैचों के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बनाए जा सकते हैं, तो श्रद्धालुओं को अपने पवित्र स्थलों पर जाने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही?”

एसजीपीसी के अनुसार पहले भी विशेष योजनाओं के तहत पाकिस्तान जाने के लिए सिख श्रद्धालुओं को छूट दी जाती रही है।

गुरु नानक जी की 550वीं जयंती पर भी पाकिस्तान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भारतीय श्रद्धालु शामिल होना चाहते थे।

एसजीपीसी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करे और सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दे। समिति का कहना है कि सरकार को धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

———————————————

पंजाब फ्लड पर अनिरूद्ध कौशल की आशु मलिक से खास बात – ये तो अभी ट्रेलर है…

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel