Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। जालंधर सेंट्रल के हलका इंचार्ज नितिन कोहली कल दोपहर 2 बजे वार्ड नंबर 5, 6 और 7 के लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायज़ा लेने के साथ-साथ वे स्थानीय निवासियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ व सुझाव भी सुनेंगे।
क्षेत्र के इन वार्डों में काफी समय से सड़क, सीवरेज, सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति और स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतें उठती रही हैं, ऐसे में यह जन-सुनवाई नागरिकों की अपेक्षाओं के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
कार्यक्रम लद्देवाली के सिल्वर एन्क्लेव पार्क में आयोजित किया गया है, जहाँ बड़ी संख्या में नागरिकों के शामिल होने की संभावना है।
जन-सुनवाई के लिए प्रशासनिक और तकनीकी विभागों की टीमों को भी साथ रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जा सके।
जिन मामलों का निपटारा तत्काल संभव होगा, उन पर वहीं कार्रवाई की जाएगी, जबकि बड़े मुद्दों पर संबंधित विभागों द्वारा समयबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
नितिन कोहली ने बताया कि जन-सुनवाई का उद्देश्य सिर्फ शिकायतें सुनना ही नहीं, बल्कि विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन करना भी है।
उन्होंने कहा कि कई बार कागज़ों में दिख रहे काम जमीनी स्तर पर अलग दिखाई देते हैं, इसलिए जनता से सीधा फीडबैक लेना बहुत ज़रूरी है।
उन्होंने यह भी कहा कि हलके में कोई भी समस्या छोटी या बड़ी नहीं मानी जाएगी—हर मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा और समाधान के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पारदर्शिता और जवाबदेही उनके कार्य-प्रणाली के प्रमुख आधार हैं।
इसी कारण नियमित क्षेत्रीय दौरे और जन-सुनवाई कार्यक्रम कोहली की प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
उनका कहना है कि जनता की संतुष्टि और क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब लोग बिना किसी डर या झिझक के अपनी बात रख सकें और उनकी शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई हो।
नितिन कोहली ने क्षेत्र के सभी निवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर पहुँचकर अपनी समस्याएँ, सुझाव और प्राथमिकताएँ साझा करें।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की सही दिशा तय करने में लोगों की भागीदारी बेहद आवश्यक है, और यह जन-सुनवाई उसी उद्देश्य को पूरा करने का एक सशक्त माध्यम है।
——————————————————-


ये भी पढ़ें
- एक वीडियो, तुरंत कार्रवाई: तुरंत शुरू हो गया रूका हुआ ये काम
- घर, गाडी खरीदना होगा आसान…रेपो रेट पर RBI ने लिया ये बड़ा फैसला
- पंजाब के जेलों में बनेगे ऐसे सेंटर, कैदियों को मिलेगा नया जीवन
——————————————————
————————————–











