Prabhat Times 

जालंधर(model town market welfare association honored IAS Gautam Jain by presenting him a memento) कम समय में जालंधर में विकास कार्यों और सुंदर बनाने के लिए अहम फैसले लेने वाले नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन का बीती शाम तबादला हो गया।

जालंधरवासियों के हित में आईएएस गौतम जैन द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए माडल टाऊन मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उन्हें यादगारी चिन्ह भेंड कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर माडल टाऊन मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल, चेयरमैन लखबीर सिंह लाली घुम्मण, वाईस चेयरमैन सुखबीर सुक्खी, वाईस प्रेजिडेंट रमेश लखन पाल, पैटर्न जीएस नागपाल, अनिल अरोड़ा, भूपिन्द्र भिंदा, रॉबिन महासचिव एस.एस. नन्द्रा मौजूद रहे।

प्रधान राजीव दुग्गल ने कहा कि गौतम जैन द्वारा कम समय में जालंधर के अभूतपूर्व विकास के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। शहर में विकास कार्यों को लेकर व हर पल तत्पर रहे।

राजीव दुग्गल ने कहा कि माडल टाऊन मार्किट में सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण इत्यादि का काम गौतम जैन द्वारा पहल के आधार पर करवाए गए।

राजीव दुग्गल व उनकी टीम द्वारा गौतम जैन को यादगारी चिन्ह भेंट किया और शहर का सौंदर्यीकरण करने के लिए धन्यवाद किया।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel