Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। जालंधर के थाना रामामंडी के अंतर्गत रविदास कॉलोनी में सोमवार तड़के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक 20 वर्षीय आशु का कुछ दोस्तों से विवाद हुआ था, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया। परिवार के बयान दर्ज कार कार्रवाई शुरू कर दी है।
दोस्तों के साथ विवाद के बाद पेट में मारा चाकू
जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के रविदास कॉलोनी निवासी आशु अपने घर में मौजूद था।
इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका दोस्तों के साथ विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया और पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
परिजनों ने बताया कि चाकू लगने से आशु का काफी खून बह गया। खून ज्यादा बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भेज दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिवार के लोगों को सौंप दी जाएगी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक आशु करीब डेढ़ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था और पिछले तीन दिनों से वह घर में ही सो रहा था। इसी दौरान देर रात झगड़ा हुआ, जिसके बाद यह वारदात हुई।
मृतक के पिता कन्ना सिद्धू ने बताया कि दो दिन पहले रात करीब 11 बजे उनके बेटे के दोस्त घर आए थे और तभी से वे घर में रुके हुए थे।
रविवार रात उन्होंने बेटे से दोस्तों को भेजने के लिए कहा था, लेकिन आशु ने कहा कि दोस्त आज रात रुकेंगे। पिता के अनुसार तरन सिंह और उसकी बुआ के बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR










————————————–

