Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। निकटवर्ती आदमपुर में संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के पास पुरानी रंजिश के चलते दो बाइक सवार हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक केसर धामी अपने दोस्तों के साथ बुलेट पर सवार होकर जा रहा था।

हमलावर जस्सा नामक युवक ने पहले उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर गिराया और फिर सिर में गोली दाग दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

आदमपुर में स्थित संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के समीप हमलावरों ने पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया।

सदरा सोढियां निवासी मृतक युवक केसर धामी अपने दोस्तों के साथ समय बिताने आया था।

जानकारी के अनुसार, केसर धामी पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्त भूपेंद्र सिंह के पास रहने आया था। भूपेंद्र ग्राम प्याला का रहने वाला है।

केसर, भूपेंद्र और उनका तीसरा दोस्त गगन, तीनों एक ही बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर कॉलेज पहुंचे थे। दोपहर बाद जब वे कॉलेज का काम निपटाकर वापस लौट रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।

चश्मदीदों और पुलिस के अनुसार, हमलावर बाइक पर सवार थे। हमलावरों में से एक की पहचान जस्सा के रूप में हुई है, जो गांव डरौली कलां का रहने वाला बताया जा रहा है।

जस्सा ने अपनी बाइक से केसर की बुलेट को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बुलेट बेकाबू हो गई और तीनों दोस्त सड़क पर गिर पड़े।

इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, जस्सा ने अपनी पिस्तौल निकाली और पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए केसर धामी के सिर में बिल्कुल नजदीक से गोली मार दी।

गोली लगने के तुरंत बाद केसर लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने केसर धामी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।

पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel