Prabhat Times

चंडीगढ़। (municipal elections may be held in punjab before 30 november) पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर असमंजस बना हुआ है।

नगर निगमों का कार्यकाल खत्म हुए कई माह हो चुके हैं, लेकिन चुनावों की तारीख अभी तक घोषित नहीं हुई है।

नगर निगम चुनावों का इंतज़ार कर रहे नेताओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

पता चला है कि सीएम ने निर्देश दिए हैं कि चुनावों वाले जिलों में चल रहे विकास कार्य 31 अक्तूबर तक पूरे करवाए जाएं।

संभावना है कि राज्य सरकार नगर निगमों के चुनाव (Municipal Elections) 30 नवंबर से पहले करवाने की तैयारी कर रही है।

इसके लिए सरकार ने जालंधर, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में चल रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट भी ली है।

पिछले एक सप्ताह के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह, स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों और नगर निगम कमिश्नरों के साथ बैठक में फीडबैक लिया है।

मान ने 31 अक्टूबर से पहले विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश

अधिकारियों ने बैठक में चुनाव 30 नवंबर से पहले करवाने को लेकर सकारात्मक जवाब नहीं दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि जिन-जिन शहरों में निगम चुनाव होने हैं

वहां पर विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और 31 अक्टूबर से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएं।

जानकारी के अनुसार सरकार नवंबर शुरू होते ही चुनाव की घोषणा कर सकती है।

ऐसे में दीपावली पर्व को लेकर एक सप्ताह का समय आगे पीछे किया जा सकता है। वहीं, जालंधर की नई वार्डबंदी को लेकर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई है।

कोर्ट के निर्णय से काफी कुछ स्पष्ट हो सकता है। हाई कोर्ट ने वार्डबंदी के केस केस बंद कर दिया तो जल्द चुनाव करवाना काफी आसान हो जाएगा।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1