Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (municipal corporation elections in punjab) पंजाब में नगर निगम चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई हैं। नगर निगम चुनाव 15 नवंबर से पहले होंगे।

इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। निगम चुनाव पांच जिलों में जालंधर, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर और फगवाड़ा में होगा। राज्य चुनाव आयोग को सूचना भेजी गई है।

मुख्यमंत्री भगंवत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने बड़े नगर निगम जैसे जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, फगवाड़ा व पटियाला में नगर निगम चुनाव कराने के लिए 15 नवंबर का दिन चुना है। इस संबंध में स्थानीय निकाय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

मेयर और पार्षदों का कार्यकाल जनवरी में होगा समाप्त

इसके साथ ही पांच निगमों के चुनाव की तैयारी का काम भी शुरू हो गया है। स्थानीय निकाय विभाग ने चुनाव कराने को लेकर राज्य चुनाव आयोग को औपचारिक पत्र भेज दिया है।

अमृतसर, पटियाला, जालंधर और लुधियाना के मेयर और पार्षदों का कार्यकाल इस साल जनवरी में समाप्त हो गया है, जबकि फगवाड़ा नगर निगम के अस्तित्व में आने के बाद से एक बार चुनाव हुए हैं। राज्य सरकार ने इन निगमों में वॉर्डबंदी आदि का काम पूरा कर लिया है।

चुनाव आयोग लेगा अंतिम फैसला

बताते चलें कि दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच 34 नगर परिषदों और नगर पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है। चुनाव आयोग के अंतिम फैसले के बाद नगर निगम चुनाव की तारीख तय हो जाएगी और उसी के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1