श्री मुक्तसर साहिब (ब्यूरो): श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देख जिला प्रशासन ने बडा फैसला लिया है। जिले की मंडी गिद्दड़बाहा को चार दिनों के लिए मुकम्मल तौर पर बंद करने का निर्णय लिया है।
क्योंकि गिद्दड़बाहा में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसको लेकर क्षेत्र निवासियों में डर भी पाया जा रहा है।
डिप्टी कमिश्रर एम.के. अरविंद कुमार के आदेशों पर गिद्दड़बाहा 26 जून दोपहर 12 बजे से लेकर 30 जून को सुबह 5 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक ऐसा गिद्दड़बाहा में लगातार बढ रहे कोरोना वायरस के कारण एहतियात के तौर पर किया गया है तांकि जो इस महांमारी को फैलने से रोका जा सके। मैडीकल एमरजैंसी, दूध सप्लाई व आरओ पानी वाले अपनी सेवाएं दे सकेगें।
रिपोर्ट है कि अभी तक गिद्दड़बाहा में 11 पॉजीटिव केस आए हैं। भोग व अंतिम अरदास घर में की जाएगी व इसमें 20 व्यकित्यों के अधिक की एकत्रिता पर पाबंदी होगी।