Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (mp sushil rinku and DC vishesh sarangal inspected Adampur Airport) लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने सोमवार को कहा कि आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से जल्द ही घरेलू उड़ानें शुरू होंगी।
डीसी विशेष सारंगल के साथ आदमपुर सिविल एयरपोर्ट के नए बने टर्मिनल का निरीक्षण करते हुए सांसद ने कहा कि टर्मिनल तैयार है
आने वाले महीने में घरेलू उड़ानें फिर से शुरू हो जाएंगी, जिसके लिए उन्होंने हाल ही में मामला सिविल एविएशन मंत्रालय के पास भी उठाया था।
सुशील रिंकू ने कहा कि आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने से दोआबा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इससे एनआरआई को यहां अपने परिवारों से जुड़े रहने में समय, धन और ऊर्जा की बचत होगी।
उन्होंने नए टर्मिनल और उड़ान संचालन के बारे में एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
इससे पहले सांसद ने फोर-लेन ‘अप्रोच रोड’ के चल रहे काम का भी निरीक्षण किया, जो हवाई अड्डे को सीधे जालंधर-होशियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा।
उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत 4.30 किलोमीटर सड़क का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और यह अगले महीने तक तैयार हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस प्रोजैक्ट के लिए 41 करोड़ में से 21 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर चुकी है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर आरओबी बनाने के लिए रेल मंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
प्रोजैक्ट के दूसरे पडाव तहत दमुंडा और कंदोला गांवों में 1.25 किलोमीटर जमीन के लंबित अधिग्रहण के संबंध में डीसी विशेष सारंगल ने कहा कि यह काम अंतिम पडाव में है।
उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मामले को उच्च अधिकारी के समक्ष उठाएगे। जमीन मिल जाने के बाद दूसरे चरण के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे।
इस मौके पर एस.डी.एम. डा. जय इंद्र सिंह, कार्यकारी इंजीनियर बी.एस. तुली आदि भी मौजूद रहे।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- जालंधर में बड़ी वारदात! फ्रेंडशिप से मना करने सिरफिरे आशिक ने किया मासूम लड़की का Murder
- कनाडा में रह रहा गैंगस्टर Lakhbir Landa आतंकी घोषित
- मां वैष्णो देवी भक्तों के लिए अहम खबर, श्राइन बोर्ड ने जारी ये निर्देश
- केंद्रीय जेल कपूरथला पहुंचे Spl DGP Arpit Shukla, गैंगस्टरों
- मान सरकार की अवैध माइनिंग पर ‘जीरो टॉलरेंस, Congress का पूर्व MLA अरेस्ट
- CM Bhagwant Mann ने Sunil Jakhar को ओपन चैलेंज
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने लुधियाना निवासियों को दी नये वर्ष की सौग़ात