जालंधर (ब्यूरो): महानगर में सोमवार को भी कोरोना का कहर जारी है। महानगर जालंधर में सोमवार की दोपहर 44 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
जानकारी है कि ये मरीज़ जालंधर के विभिन ईलाकों के रहने वाले हैं। विभाग द्वारा इस संबंधी डिटेल लिस्ट चैक करवाई जा रही है।
उधर, सिविल अस्पताल की सिविल सर्जन डाक्टर गुरिंद्र कौर चावला ने बताया कि बीते दिन मरीज़ो के गले से लिए गए 19029 टेस्ट सैंपल में से 17289 रिपोर्ट नेगेटिव मिली हैं। जबकि 979 टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है। 91 मरीजों का ईलाज चल रहा है।
पता चला है कि सुबह फिरोज़पुर में भी कोरोना मरीज़ों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। पता चला है कि फिरोज़पुर में दिन निकलते ही 7 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है। फिरोज़पुर में मरीज़ों का आंकड़ा 67 हो गया है जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
पंजाब में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 4100 के पार कर चुका है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 100 हो गया है। सोमवार की सुबह अमृतसर में कोरोना पोज़िटिव के 8 मरीज़, फाज़िल्का में 13 मरीज़ पोज़िटिव पाए गए हैं।
जालंधर के किसी अस्पताल से नहीं भागा मरीज़
पता चला है कि जालंधर के किसी अस्पताल से कोरोना मरीज़ नहीं भागा है। दरअसल में अस्पताल से रेफर किए जाने के पश्चात मरीज़ सिविल अस्पताल में एडमिट है।