जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर में 6 और मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। पता चला है कि किडनी अस्पताल के स्टाफ सदस्य भी शामिल हैं। जालंधर में 6 और पोज़िटिव मामले आने से आंकड़ा 173 तक पहुंच गया है।जानकारी के मुताबिक जालंधर में आज 8 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। इनमें से 6 मरीज़ तो जालंधर के रहने वाले हैं। जबकि एक मरीज़ गुरदासपुर का है। पता चला है कि गुरदासपुर के मरीज़ का ईलाज जालंधर के किडनी अस्पताल में चल रहा था। उसकी पोज़िटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जबकि उसकी गिनती कोरोना पोज़िटिव मरीज़ों में गुरदासपुर में ही होगी।इसी प्रकार किडनी अस्पताल का एक डाक्टर भी कोरोनो पोज़िटिव रिपोर्ट मिली है। उक्त डाक्टर कपूरथला का निवासी है। उसकी गिनती भी कपूरथला सेहत विभाग द्वारा कोरोना पोज़िटिव मरीज़ों में की जाएगी।
सेहत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरदासपुर और कपूरथला मरीज़ों की जानकारी संबंधित जिलों के सेहत विभाग को भेजी जा रही है। जालंधर में आज 6 मरीज़ कोरोना पोज़िटिव मिले हैं। जिनमें 3 बस्ती शेख के हैं तथा किडनी अस्पताल के स्टाफ सदस्य भी शामिल हैं।