जालंधर (ब्यूरो): कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। महानगर जालंधर में 55 लोगों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
पता चला है कि आज आई पोज़िटिव रिपोर्ट में जालंधर के एक बड़े अस्पताल की महिला डाक्टर की रिपोर्ट भी पोज़िटिव है।
55 नए मामले आने से जालंधर में मरीजो़ं की गिनती 1272 हो गई है। सेहत विभाग के मुताबिक आज 55 पोजिटिव तथा करीब 439 मरीज़ों की रिपोर्ट नेगेटिव भी मिली है।
बताया जा रहा है कि आज पोज़िटिव मरीज़ों में मशहूर व बड़े अस्पताल की महिला डाक्टर भी शामिल हैं। महिला डाक्टर द्वारा प्राईवेट तौर पर टेस्ट करवाया गया था।
उधर राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना का कहर जारी है। पटियाला में आज सुबह 59 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा मोहाली में 31 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है।
जबकि पंजाब में कुल मरीज़ 7821 हो गए हैं। इसके अतिरिक्त 199 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं।