जालंधर (ब्यूरो): रविवार दिन में राहत के बाद महानगर में देर शाम कोरोना ने फिर आफत मचाई। एक साथ 12 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव प्राप्त हुई है।
आज सुबह 600 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव तथा एक मरीज़ की रिपोर्ट पोज़िटिव आने से राहत की सांस ली जा रही थी। लेकिन अचानक देर शाम फिर कोरोना वायरस ने जोर पकड़ लिया है।सेहत विभाग के देर शाम प्राप्त हुई रिपोर्ट में 12 लोगों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जालंधर में कुल मरीज़ों की गिनती 342 हो गई है। आज सामने आए मरीज़ों मे पुलिस कर्मचारी भी बताए गए हैं। आज शाम आई रिपोर्ट में एक बार फिर शहर के निज़ात्म नगर की तीन महिलाओँ की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। एक मरीज़ श्रीमन अस्पताल की नर्स भी बताई गई है।
सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम मिली रिपोर्ट के मुताबिक 12 मरीज़ जालंधर के फ्रैडज़ कालोनी के 2 युवक, निजा़त्म नगर के तीन महिलाएं, खुरला किंगरा, न्यू हरदियाल नगर, नज़दीक शेखें पिंड के दो मरीज़, कोट सद्दीक की एक महिला तथा न्यू माडल हाऊस का एक युवक, एक गोपाल नगर तथा एक न्यू जवाहर नगर का मरीज़ शामिल हैं।