Prabhat Times
नई दिल्ली। (sidhu moosewala murder case delhi police arrested shooter) सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले 3 शूटर्स को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीनों को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया है. इनके पास से एके 47 जैसी दिखने वाली राइफल, पिस्टल और हैंड ग्रेनेड भी रिकवर हुए हैं.
गिरफ्तार किए गए शूटर्स में से एक का नाम प्रियव्रत फौजी है. फौजी हरियाणा का गैंगस्टर है.
यह फतेहाबाद पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी में कैद हुआ था. 26 साल का प्रियव्रत फौजी हरियाणा के सोनीपत जिले के गढ़ी सिसाना का रहने वाला है.
प्रियवत फौजी शूटर्स के पूरे मॉड्यूल का हेड है. मर्डर के समय फोजी गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में था. फौजी इससे पहले भी हत्या के 2 मामलों में शामिल रहा है. यह दोनों केस सोनीपत के ही हैं.
गिरफ्तार किए गए दूसरे शूटर का नाम कशिश कुलदीप है. 24 साल का कुलदीप हरियाणा के झज्जर जिले के सज्यान पाना गांव के वार्ड नं 11 का रहने वाला है.
इसे भी घटना के पहले फतेहगढ़ के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था. यह 2021 में हरियाणा के झज्जर में हुई एक हत्या में भी शामिल है.
स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए तीसरे शूटर का नाम केशव कुमार है. 29 साल का केशव पंजाब के भटिंडा जिले के आवा बस्ती का रहने वाला है.
गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की. पुलिस ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम इस मामले पर काम कर रही थी. हमने 6 शूटर्स की पहचान की थी.
पुलिस ने आगे बताया कि मर्डर में 2 मॉड्यूल एक्टिव थे. दोनों गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे. एक मॉड्यू के 4 लोग बोलेरो गाड़ी में सवार थे.
यह गाड़ी अभी गिरफ्तार किया गया कशिश चला रहा था. इस मॉड्यूल को प्रियवत लीड कर रहा था. इसमें अंकित सिरसा बैठा हुआ था.
दूसरा मॉड्यूल कोरोला गाड़ी में सवार था. इस कार को केशव चला रहा था. इसमें जगदीप रूपा और मनप्रीत बैठे हुए थे.
कोरोला कार ने सिद्धू की कार को ओवरटेक किया था और मनप्रीत मन्नू ने एके-47 से फायरिंग की थी.
29 मई को हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या
29 मई वो काला दिन साबित हुआ जिस दिन पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक होनहार टैलेंट को खोया. एक मां ने अपने 28 साल के नौजवान बेटे को अलविदा कहा.
सिद्धू मूसेवाला की मौत ने उनके करीबियों और फैंस को तगड़ा झटका दिया है. सिंगर पर हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली है.
सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग काफी समय पहले की गई थी. जिसे 29 मई को अंजाम दिया गया.
दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सभी को चौंका दिया. अस्पताल जाते जाते सिद्धू मूसेवाला की सांसें रूक गई थीं
ये भी पढ़ें
- पंजाब में AAP की इस MLA ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई खरी-खरी
- ये सेलिब्रिटी भी है Bishnoi Gang के निशाने पर
- Lawrence ने उगले Moosewala Murder की प्लानिंग से जुड़े ये राज
- जालंधर के Auto Dealer को आए फिरौती के लिए फोन, बोले-मैगज़ीन तैयार है तेरे लई, तेरे दीमाग में खाली कर देंगे
- अपनी ‘बल्ले-बल्ले’ के लिए AAP सरकार ने एक माह में खर्चे इतने करोड़ रूपए
- पंजाब में भी Agneepath का विरोध, उग्र प्रदर्शन, Railway Station पर तोड़फोड़
- पंजाब : दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग, जिम मालिक की मौत
- घर की छत गिरी, दुधमुंही बच्ची समेत दो की मौत, 4 घायल
- लुधियाना से Kidnap Car Dealer जालंधर के इस इलाके से मिला, 4 किडनैपर Arrest
- पंजाब में AAP सरकार का बड़ा एक्शन, कांग्रेस के पूर्व MLA इस मामले में Arrest
- इस गंदे काम में मशहूर पंजाबी सिंगर चमकीला का बेटा Arrest