Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (montana plane crash aircraft collides during landing) अमेरिका के मोंटाना के कालिस्पेल शहर में एक दिल दहला देने वाला हवाई हादसा हुआ।
जब एक सिंगल-इंजन सोकाटा टीबीएम 700 टर्बोप्रॉप विमान लैंडिंग के दौरान दूसरे विमान से टकरा गया।
इस विमान में चार लोग सवार थे। यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे कालिस्पेल सिटी हवाई अड्डे पर हुआ।
टक्कर के बाद विमान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पाया, लेकिन कई विमानों को नुकसान पहुंचा।
कालिस्पेल पुलिस प्रमुख जॉर्डन वेनेजियो और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, यह विमान दक्षिण दिशा से आ रहा था और रनवे के आखिरी छोर पर क्रैश-लैंडिंग के बाद रुके हुए विमान से टकरा गया।
कालिस्पेल फायर चीफ जे हेगन ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि विमान तेजी से नीचे आया और टक्कर के बाद आग के गोले में तब्दील हो गया।
गनीमत रही कि विमान में सवार पायलट और तीन यात्रियों ने किसी तरह खुद को बाहर निकाला।
फायर चीफ हेगन के अनुसार, दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज हवाई अड्डे पर ही किया गया।
यह हादसा छोटे शहर कालिस्पेल के हवाई अड्डे पर हुआ। ये एअरपोर्ट 30,000 की आबादी वाले उत्तर-पश्चिम मोंटाना में स्थित है।
FAA रिकॉर्ड्स के अनुसार, यह विमान 2011 में बना था और इसका मालिकाना हक वाशिंगटन के पुलमैन शहर की कंपनी मीटर स्काई LLC के पास है।
एविएशन सेफ्टी सलाहकार FAA और NTSB के लिए क्रैश जांचकर्ता रह चुके जेफ गुज्जेटी ने बताया कि इस तरह के हादसे, जहां लैंडिंग करता विमान खड़े विमान से टकराए, सामान्य एविएशन मामलों में साल में कुछ बार होते हैं।
🚨🇺🇸 BREAKING: MID-AIR DISASTER ON THE GROUND IN MONTANA
2 planes collided at Kalispell Airport, erupting into a massive fireball.
Details on casualties are still unknown, but rescue crews are flooding the scene in a major emergency response.
Source: @nicksortor pic.twitter.com/wf7CH0gslR
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) August 11, 2025
आग से मच गया हड़कंप
हादसे के बाद कालिस्पेल हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड ने तेजी से आग पर काबू पा लिया। कई विमानों को नुकसान पहुंचा, जिसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई।
FAA और अन्य जांच एजेंसियां इस हादसे की तहकीकात शुरू कर चुकी हैं ताकि इसके कारणों का पता लगाया जा सके।
——————————————————–
भारत की शान और हॉकी के धोनी हरमनप्रीत सिंह और रूपिन्द्रपाल सिंह ने अनिरूद्ध कौशल से की दिल खोल कर बातें, किए ये खुलासे, देखें वीडियो
————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- शाहरूख खान ने जीता नैशनल अवार्ड, इस फिल्म की सफलता के लिए बने बेस्ट एक्टर
- एक दिन पहले BJP जॉइन करने वाले रणजीत गिल के ठिकानों पर विजिलेंस रेड
- मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी सस्ता हो जाएगा ये सब… भारत कर रहा है ये बड़ी डील