Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (mohinder Bhagat big statement in Manoranjan Kalia’s house attack case) मनोरंजन कालिया के घर हुए हमले को लेकर पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिन्द्र भगत का बड़ा ब्यान सामने आया है।

मोहिन्द्र भगत ने कहा कि हम अभी मनोरंजन कालिया जी का हाल चाल लेकर आए हैं, अच्छे माहौल में बातचीत हुई, पुलिस अपना काम कर रही है।

मनोरंजन कालिया के घर अटैक के बाद सुबह केबिनेट मंत्री मोहिन्द्र भगत, दीपक बाली उनके निवास पहुंचे।

मनोरंजन कालिया से भेंट के पश्चात पत्रकारो से बातचीत करते हुए भगत ने कहा कि सच्चाई ये है की पंजाब में इस तरह की हरकते लॉरेंस बिश्नोई पाकिस्तान से मिलकर करवा रहा है।

लॉरेंस बिश्नोई को अहमदाबाद की साबरमती जेल में केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा पूरी सुरक्षा दी जा रही है ।

ये किसी से छुपा नहीं की लॉरेंस के पाकिस्तानियों के साथ कैसे संबंध हैं।

मोहिन्द्र भगत ने कहा कि कुछ लोगों को पंजाब की शांति हज़म नहीं हो रही है। कुछ शरारती लोग खुश नहीं है कि पंजाब का विकास हो रहा है।

भगत ने कहा कि पाकिस्तान से जुड़े कुछ लोगों द्वारा राज्य की शांति खराब करने की कोशिश की गई है।

राज्य की शांति खराब करने के लिए रात की घटना घटी है। भगत ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने कमिश्नरेट पुलिस को सख्त एक्शन के निर्देश दिए हैं।

भगवंत मान सरकार का एजैंडा स्पष्ट है कि अमन कानून शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। भगत ने कहा कि पंजाब पुलिस काबिल अधिकारी हैं। ये घटना भी जल्द ट्रेस कर ली जाएगी।

आधी रात को हुआ कालिया के घर ग्रेनेड अटैक

बता दें कि पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर बीती रात आतंकी हमला हुआ है।

ई-रिक्शे में बैठकर उनके घर के सामने पहुंचे कुछ लोगों ने घर में ग्रेनेड फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ। हमले के वक्त पूर्व मंत्री अपने घर में सो रहे थे।

उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी घर में ही थे। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिसमें एक ई-रिक्शा पूर्व मंत्री कालिया के घर के बाहर से निकलता नजर आ रहा है।

इस धमाके से पूर्व मंत्री के घर के अंगन में काफी तबाही हुई है। हालांकि, किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।

जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री कालिया के पास पंजाब पुलिस की सुरक्षा है। उन्हें पंजाब सरकार ने 4 गनमैन अलॉट किए हैं। कालिया के सुरक्षा इंचार्ज निशान सिंह हैं, जोकि हमले के तुरंत बाद बाहर आ गए थे।

——————————————————————–

ऐसे आसानी से हो जाएगा NDA एग्ज़ाम क्रेक – जानें टिप्स विशाल उपध्याय और अनिरूद्ध कौशल की बातचीत

———————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1