Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (model town market welfare association welcome ias sandeep rishi) माडल टाउन शापकीपर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जालंधर में नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर आईएएस संदीप रिशी स्वागत किया गया।

एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल, चेयरमैन लखबीर सिह घुम्मण, पैटर्न गुरविंदर सिंह नागपाल अविंद्र सिंह भाटिया, वाइस चेयरमेन सुखबीर सिंह, वाईस प्रधान रमेश लखनपाल, महासचिव सुखविन्द्र सिंह नन्दरा, कैशियर सुरिन्द्रपाल सिंह ढींगरा, जॉइंट कैशियर दिवजोत सिंह, एडवाइजर मनोज मेहता मौजूद रहे।

एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल निगमायुक्त गुलदस्ता भेंट किया। साथ ही शहर और माडल टाऊन मार्किट की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया।

राजीव दुग्गल ने बताया कि निगम कमिश्नर संदीप रिशी द्वारा भरौसा दिया गया है कि जल्द ही वे माडल टाऊन मार्किट का दौरा करेंगे और समस्याओं को पहल के आधार पर हल करेंगे।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel