Prabha Times
जालंधर। (mobile recovered in patiala central jail) पटियाला सेंट्रल जेल से 19 मोबाइल बरामद हुए हैं। यह मोबाइल जेल की बैरक में फर्श और दीवार पर छेद बनाकर छुपाए गए थे। जेल अफसरों ने स्पेशल चेकिंग की, जिसमें यह बरामद हो गए।
खास बात यह है कि सभी मोबाइल की-पैड वाले हैं। अब जांच शुरू कर दी गई है कि इन मोबाइल को कौन इस्तेमाल कर रहा था। इनसे कहां और किससे बात की गई।
जेल मंत्री हरजोत बैंस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा जेलों को ड्रग और मोबाइल फ्री बनाने के लिए चेकिंग कराई जा रही है।
पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू और पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी भी इसी जेल में बंद हैं। सिद्धू रोडरेज केस में एक साल कैद काट रहे हैं। वहीं दलेर को मानव तस्करी केस में 3 साल कैद हुई है।

4 दिन पहले हुई थी झड़प

4 दिन पहले पटियाला जेल में कैदियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें बलजिंदर नाम का कैदी जख्मी हो गया। सूत्रों के मुताबिक मारपीट करने वाले लॉरेंस गैंग के गुर्गे थे।
जख्मी कैदी का राजिंदरा अस्पताल में इलाज कराया गया। हालांकि जेल प्रबंधन ने इसकी औपचारिक जानकारी नहीं दी।

फरीदकोट जेल का सहायक सुपरिटेंडेंट भी गिरफ्तार

जेल प्रशासन ने फरीदकोट जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट विनी टांक को गिरफ्तार किया है। उससे 78 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
उसने यह हेरोइन 8 पैकेट में रख फाइल के अंदर छुपा रखी थी। जब उसकी कार की तलाशी ली गई तो 67 हजार की नकदी और 4 मोबाइल भी मिले।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14