Prabhat Times

जालंधर। (MNC’s appointed 21 students of DAV University) डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें यूएसए आधारित एडवांस सॉल्यूशंस इंक, बेबो टेक्नोलॉजीज, चिक मिक, ब्रिजिंग गैप्स जैसी कंपनियों ने 21 छात्रों का चयन किया।
डीएवी यूनिवर्सिटी के 12 छात्रों का चयन एडवांस सॉल्यूशंस इंक में हुआ जबकि बेबो टेक्नोलॉजीज में 7 छात्र, चिक मिक और ब्रिजिंग गैप्स में एक एक छात्र का चयन हुआ। इन उम्मीदवारों का चयन विभिन्न राउंड से गुजरने के बाद किया गया जिसमें ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट और उसके बाद तकनीकी साक्षात्कार शामिल थे।
वाइस चांसलर आफिसिएटिंग डॉ. जसबीर ऋषि, रजिस्टरार आफिसिएटिंग डॉ. के एन कौल, डीन अकादमिक आफिसिएटिंग डॉ. आर के सेठ, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी किरण चौधरी और राकेश कोंडल ने छात्रों को उनके चयन पर बधाई दी और बाकी छात्रों को भविष्य के प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें