Prabhat Times 

Chandigarh चंडीगढ़। (mla sanour harmeet singh pathanmajra escapes) पंजाब की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं।

मंगलवार सुबह हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, तभी पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

पठानमाजरा और उनके साथी एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में फरार हो गए, जिनमें से पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया है, जबकि पुलिस टीम स्कॉर्पियो में फरार विधायक का पीछा कर रही है।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार करके लोकल थाने ले जाते वक्त पठानमाजरा और उसके साथियों ने पुलिस पर फ़ायरिंग की, फायरिंग में एक पुलिस कर्मी जख्मी हुआ बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक पठानमाजरा व उसके साथी एक स्कार्पियो और एक फार्चूनर लेकर भागे हैं। पुरिलस ने र्फाच्यूनर गाड़ी पकड़ ली है। बताया जा रहा है कि पठानमाजरा स्कारपियो गाड़ी में फरार है। पुलिस टीमें पीछा कर रही हैं।

गिरफ्तारी से पहले पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि पंजाब पुलिस ने मेरी पूर्व पत्नी से जुड़े एक पुराने मामले में IPC की धारा 376 (रेप) के तहत केस दर्ज किया है।

पठानमाजरा पर 2022 में उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने पहली शादी छिपाने और मारपीट का आरोप लगाया था। इसके अलावा, एक कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद भी वे सुर्खियों में रहे थे।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel