Prabhat Times
Hoshiapur होशियारपुर। (mla jasvir singh raja gill punjab sikhiya kranti) पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत आज विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने अपने क्षेत्र के 4 स्कूलों में 21 लाख रुपए की लागत से पूरे हुए विभिन्न कार्यों का उद्घाटन करते हुए कहा कि पंजाब का शिक्षा मॉडल बेहद उत्कृष्ट है जो दूसरों के लिए भी मिसाल बनेगा।
सरकारी प्राथमिक स्कूल उहड़पुर, सैदपुर दाता, सहबाजपुर और मूनक कलां में कार्यों का उद्घाटन करते हुए विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने स्कूलों का हर पहलू से स्तर ऊंचा किया है, जिससे शिक्षकों और छात्रों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने हाल ही में पेश किए गए बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 17975 करोड़ रुपए रखे हैं, जो कुल बजट का लगभग 12 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र और सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचाइयों को छू रहा है।
पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों की बात करते हुए विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने कहा कि प्री-प्राइमरी से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए शुरू की गई मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक में 21.81 लाख अभिभावकों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि इन बैठकों से न केवल अभिभावकों और शिक्षकों का तालमेल बढ़ा, बल्कि छात्रों के समग्र विकास को भी प्रोत्साहन मिला है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रिंसिपलों, हेडमास्टरों और शिक्षकों को सिंगापुर और फिनलैंड में प्रशिक्षण देकर शिक्षण क्षेत्र को और निखारा गया है, जो छात्रों के लिए लाभकारी साबित होगा।
विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने उहड़पुर स्कूल में 7 लाख रुपए की लागत वाले, सैदपुर दाता स्कूल में 6 लाख रुपये की लागत वाले, सहबाजपुर स्कूल में 2 लाख रुपए से अधिक और मूनक कलां में 5 लाख रुपए से अधिक के कार्यों का उद्घाटन किया।
उन्होंने इन स्कूलों में मौजूद शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों से बातचीत भी की, जिन्होंने स्कूलों में बड़े पैमाने पर हो रहे सुधारों की सराहना की।
——————————————————————–
ऐसे आसानी से हो जाएगा NDA एग्ज़ाम क्रेक – जानें टिप्स विशाल उपध्याय और अनिरूद्ध कौशल की बातचीत
———————————————–
खबरें ये भी हैं…
- बटाला में पुलिस स्टेशन के पास लगातार धमाके, आतंकी गुट ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताई ब्लास्ट की वजह
- हिंसक भीड़ ने फूंक दिया BJP के इस बड़े नेता का घर, देखें वीडियो
- पंजाब में विजिलेंस का बड़ा एक्शन! जालंधर, पठानकोट, पटियाला समेत कई जिलों में एक साथ परिवहन कार्यालय, ड्राईविंग ट्रैक पर रेड, मचा हड़कंप
- रेप केस में मोहाली कोर्ट का सख्त फैसला! पादरी बजिंदर सिंह को उम्र कैद की सजा