Prabhat Times

जालंधर। महात्मा इस राज डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, जालंधर में क्रिसमस ईव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर का शुभ उद्घाटन हमारे मुख्य अतिथि डॉ. रीना जैरस (पूर्व प्रिंसीपल, CMC कॉलेज ऑफ नर्सिग, लुधियाना), श्रीमती बिलकिस विक्टर (प्रोफेसर OBG विभाग, CMC कॉलेज ऑफ नर्सिग, लुधियाना), डॉ. हरबंस कौर (प्रिंसीपल, SPN मुकेरियां), श्रीमती रेनुका भट्टी (प्रोफेसर HOD एच एम वी कॉलेज) तथा हमारी माननीय प्रिंसीपल मैडम डॉ. श्रीमती वीना विलियम्स के जोशपूर्ण स्वागत के साथ किया गया।

कार्यक्रम की शरुआत प्रार्थना से हुई। इसके पश्चात छात्रों द्वारा कैरल गायन एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत को गई जिन्होंने क्रिसमस ईव की सच्ची भावना को दर्शाया।

छात्रों ने यीशू मसीह के जीवन और उनको शिक्षाओं-प्रेम, निष्ठा, ईमानदारी, विनम्रता, ईश्वर में विश्वास, आत्म-संयम एवं मानवता-पर आधारित एक रोल प्ले प्रस्तुत किया।

क्रिसमस को बढ़े उत्साह के साथ मनाया गया और छात्रों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

अंत में माननीय प्रिंसीपल डॉ. श्रीमती वीना विलियम्स ने स्टाफ को अपना स्नेह एवं आशीर्वाद दिया तथा सभी को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएँ दी।

उन्होंने करुणा, सहभागिता एवं एकता के मूल्यों पर प्रकाश डाला और शांति उत्सव की खुशी का सुंदर संदेश देते हुए सभी को नैतिक मूल्यों को अपनाने एवं समाज में खुशियाँ फैलाने के लिए प्रेरित किया।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel