Prabhat Times
जालंधर: अदालत के आदेशों के बाद कुछ प्राईवेट स्कूलों के संचालकों का व्यवहार ही बदल गया है। वे अभिभावकों से गल्त व्यवहार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर में सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें बच्चों के अभिभावक फीसों को लेकर स्कूल प्रिंसीपल की मिन्नतें करते दिख रहे हैं, लेकिन प्रिंसीपल साहिब अभिभावकों से सहानूभूति दिखाने की बजाए उनसे गल्त व्यवहार कर रहे हैं।
ये वायरल वीडियो जालंधर के एम.जी.एन. स्कूल की है। जिसमें बच्चों के अभिभावक प्रिंसीपल से मिन्नतें कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला द्वारा कहा गया कि उनके तीन बच्चे हैं, लेकिन प्रिंसीपल साहिब ने आगे से उसे कह दिया कि उन्होने थोड़ा कहा था इतने बच्चे करने को। इस बात पर बवाल मचा हुआ है।
देखें Viral Video
MGN Public School के प्रिंसीपल के बिगड़े बोल, अभिभावकों से कैसे पेश आ रहे हैं प्रिंसीपल, देखें Viral Video pic.twitter.com/iHYUcGS8vQ
— PrabhatTimes (@times_prabhat) July 26, 2020