Prabhat Times
Jammu जम्मू। (massive cloudburst hits jammu kashmir kishtwar machail mata yatra) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को बादल फटा। कई लोग पहाड़ से आए पानी और मलबे की चपेट में आ गए।
उत्तर भारत में मानसून जारी है. पहाड़ी इलाकों से बादल फटने और बाढ़ आने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा खबर जम्मू संभाग के किश्तवाड़ से आई है.
यहां पाडर इलाके में बादल फटा है. हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है.
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. बादल फटने के बाद इलाके की नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं.
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा- अभी-अभी, जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक श्री सुनील कुमार शर्मा से हमें जानकारी मिली है पाडर के चसोती क्षेत्र में बादल फटा है. हमनें किश्तवाड़ के उपायुक्त श्री पंकज कुमार शर्मा से बात की.
प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है और बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद है.
नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है.
मेरा कार्यालय नियमित रूप से अपडेट प्राप्त कर रहा है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को मचैल माता यात्रा के रास्ते में एक सुदूर गांव में हुए भीषण बादल फटने से कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
बादल फटने से मंदिर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाला आखिरी मोटर-सक्षम गांव चसोती प्रभावित हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद मंदिर की वार्षिक यात्रा स्थगित कर दी गई है और अधिकारी सभी संसाधन जुटाकर बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान चलाने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो रहे हैं.
पार्किंग की जगह सैलाब
जिस इलाके में बादल फटा है, वहां पार्किंग थी. वहां मचैल जाने वालों के लिए लंगर लगाया जाता था. माता के दर्शने के लिए कार से जाने वालों के लिए ये आखिरी पड़ाव है.
यहां से आगे कार नहीं जाती. यहीं गाड़ी को पार्क करके आगे का रास्ता पैदल तय करना होता है. इसी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बादल फटने के समय वहां काफी भीड़ रही होगी.
कई गांवों में पानी भरने की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रशासनिक टीमों ने गांव-गांव जाकर लोगों से नदियों और जलधाराओं से दूरी बनाए रखने की अपील की है.
चार दिन पहले भी पाडर में बादल फटा था. इससे सजार इलाके के नाले में तेज बहाव से पानी आ गया था. तेज बहाव से चिनाब नदी का जल स्तर भी बढ़ गया था.
देखें वीडियो
Breaking…
Cloudburst at Chishoti village of Padder Sub Division in J&K’s Kishtwar enroute to Machail Matta Yatra, casualties feared — Further Detail Awaited. #Cloudburst #paddar #machailyatra @DICKishtwar @dckishtwar @SSPKishtwar pic.twitter.com/zhWLN7LTp4— Komal Singh Manhas | News 18 (@KomalSinghN18) August 14, 2025
————————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- बैंक कस्टमर्ज़ के लिए अहम खबर! अब मुफ्त में नहीं मिलेगी SBI की ये सर्विस
- जालंधर में ड्रग-हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 1.5 KG हैरोईन, 7 वेपन बरामद
- सिल्वर ज्वेलरी खरीदारों के लिए अहम खबर, …ग्राहकों से नहीं होगा धोखा, जानें
- मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी सस्ता हो जाएगा ये सब… भारत कर रहा है ये बड़ी डील