Prabhat Times

नई दिल्ली। (maruti baleno facelife 2022 booked 50000 within one month)  देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने पिछले महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार मारुति बलेनो का फेसलिफ्ट (Maruti Baleno facelift 2022) मॉडल लॉन्च किया था.
इस कार की डिमांड इतनी जबरदस्त है कि लॉन्च के एक महीने के भीतर ही इसकी 50,000 यूनिट बुक हो चुकी हैं.

लॉन्च से पहले ही हुई 25000 बुकिंग

मारुति बलेनो देश की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों (Best Selling Top-5 Cars in India) में से एक रहती है.
इसके लॉन्च से पहले ही इसकी 25,000 यूनिट बुक हो चुकी थीं. अब इसकी कुल 50,000 यूनिट बुक हो चुकी हैं. इस कार के लिए कंपनी ने 11,000 रुपये का बुकिंग एमाउंट रखा है.

6.5 लाख से कम कीमत

कंपनी ने New Maruti Baleno फेसलिफ्ट वर्जन को 6.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है.
इसके 7 वैरिएंट  सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा एएमटी, जेटा, जेटा एएमटी, अल्फा और अल्फा एएमटी लॉन्च किए गए हैं.
इसकी अधिकतम कीमत 9.49 लाख रुपये है. इसके अधिकतर वैरिएंट में सेफ्टी (Maruti Baleno Safety) का विशेष ध्यान रखा गया है और 6 एयरबैग दिए गए हैं.

सब्सक्रिप्शन पर भी ले सकते

अगर आप मारुति बलेनो को खरीदना नहीं चाहते हैं, तो कंपनी ने बलेनो फेसलिफ्ट के लिए सब्सक्रिप्शन स्कीम भी शुरू की है.
इस स्कीम की मंथली फीस 13,999 रुपये से शुरू है. समें व्हीकल रजिस्ट्रेशन, मेंटनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंट शामिल है.

दमदार फीचर से लैस नई बलेनो

नई बलेनो (Maruti Baleno Facelift) में 9 इंच की इंफाटेनमेंट स्क्रीन है. ये मारुति की किसी भी कार में पहली बार दिया जाने वाला फीचर है.
इस कार में SmartPlay Pro+ साउंड है जो Arkamys के सराउंड सेंस से जुड़ा है. इसके अलावा इस गाड़ी में कंपनी 360 डिग्री व्यू कैमरा है.
वहीं नई बलेनो (New Age Baleno 2022) में कंपनी हेडअप डिस्प्ले भी है.

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें