Prabhat Times
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में किफायती और बेहतर माइलेज वाली हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से सबेस ज्यादा रहती है। इस सेग्मेंट में Maruti Alto 800 लंबे समय से शानदार सफर कर रही है।
अब खबर आ रही है कि कंपनी इस कार के नए मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी आल्टो के अलावा Celerio के भी नए मॉडल को बाजार में पेश करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड इस साल देश में Celerio और Alto 800 को नए अवतार में पेश करेगी।
इतनी ही नहीं, कंपनी अगले एक साल के भीतर देश में कुछ नए SUV और MPV मॉडलों को भी पेश करेगी।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, इस साल बाजार में तकरीबन 56 नई गाड़ियां पेश की जाएंगी।
जानकारों का मानना है कि इस साल देश की ऑटो इंडस्ट्री 28% से लेकर 32% तक बढ़ोत्तरी दर्ज कर सकती है। जो कि तकरीबन एक दशक में सबसे बड़ी ग्रोथ होगी, साल 2010 में देश के ऑटो सेक्टर ने 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की थी।
बहरहाल, नई Alto 800 को कंपनी अपने खास HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है, यह नया प्लेटफॉर्म कंपनी की गाड़ियों में खासा मशहूर है।
इस प्लेटफॉर्म की खास बात ये है कि यह वाहन के वजन को कम रखने के साथ ही उसे बेहतर मजबूती भी प्रदान करता है। इसके अलावा यह नॉयस और वाइब्रेशन लेवल को भी बेहतर बनाए रखता है।
इसमें नई तकनीक और फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने अपनी नई WagonR को भी तैयार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार के एक्स्टीरियर और इंटीरियर दोनों को बेहतर बनाएगी।
ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसके टॉप मॉडल में ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी देगी, जो कि स्मार्टफोन से भी कनेक्ट हो सकेगा। इसके अलावां इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
इस नई कार में कंपनी डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
कंपनी इस कार में 796cc की क्षमता का इंजन प्रयोग कर सकती है जो कि 48bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध होगी। हालांकि अभी इस कार के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन बाजार में आने के बाद इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी।
ये भी पढ़ें
- Spa Center की आड़ में जालंधर में चल रहा है ये ‘गंदा धंधा’!
- किसान आंदोलन!विवाद का समाधान निकालेगी कमेटी, जानें सदस्यों के बारे में
- SC के फैसले का बाद किसान नेताओं ने किया ये बड़ा ऐलान
- SC का मोदी सरकार को झटका, कृषि कानूनों पर लगाई रोक
- सिंघू बार्डर से लौटे किसान ने उठाया ये खौफनाक कदम
- पंजाब में किसानों ने रूकवाई इस Bollywood अभिनेत्री की फिल्म की शूटिंग
- कृषि कानून मामले में SC ने की केंद्र की खिंचाई, कही ये बड़ी बात
- किसान जत्थेबंदियों ने किया BJP के इन वरिष्ठ नेताओं का सोशल बॉयकॉट
- किसानों ने उखाड़ डाला CM की रैलीस्थल का टेंट, लाठीचार्ज, रैली रद्द
- श्रीनगर में Snowfall, श्रीनगर स्टेशन का शानदार नज़ारा, देखें Video
- पंजाब के इस जिला में भाजपा नेता के घर हमला
- BSNL ने उपभोक्ताओं को दिया बड़ा ऑफर, मिलेगा ये फायदा
- SBI खाताधारकों को बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान