जालंधर (ब्यूरो): बुधवार को बाजार बंद रहने संबंधी बनी असमंजस की स्थिति अब दूर हो गई है।पार्षद शैरी चड्डा के नेतृत्व में बाजार में हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि बुधवार को सारी मार्किट खुलेगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। बता दें कि पिछले सप्ताह से असमंजस की स्थिति थी कि बुधवार व रविवा को मार्किट बंद रहेगी। लेकिन आज दोपहर बाद पार्षद शैरी चड्डा की मौजूदगी में हरनीत सिंह गोल्डी, अमित कुमार मोंटू, दलीप शर्मा, कपिल आहूजा, जसपाल सिंह, ओ.एन.शर्मा तथा ज्योति चौक से लेकर फुलां वाला बाजार तक की सभी दुकानों की एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों की बैठक आज बाजार में हुई।
पता चला है कि बैठक में फैसला लिया गया है कि मार्किट बुधवार को रूटीन की तरह खुलेगी। मार्किट का समय में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक का होगा।
फैसला लिया गया है कि मार्किट में इस दौरान कोई फड़ी नहीं लगेगी और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी नियमों का पालन किया जाएगा।